Railway Recruitment 2021: 10वीं पास युवाओं के लिए रेलवे में नौकरी, मेरिट लिस्ट से होगा चयन
punjabkesari.in Saturday, Jan 30, 2021 - 02:51 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: रेलवे में नौकरी करने का युवाओं के पास सुनहरा मौका है। वेस्ट सेंट्रल रेलवे द्वारा ट्रेड अप्रेंटिस के कुल 561 पदों पर नियुक्तियां निकालीं हैं। भर्ती ड्राइव के जरिए इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, फिटलर, वायरमैन, कारपेंटर, पेंटर, गार्डनर, स्टेनोग्राफर के पदों को भरा जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 फरवरी 2021 है।
शैक्षणिक योग्यता
रेलवे में ट्रेड अप्रेंटिस के इन पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं में पास होना अनिवार्य है। साथ ही संबंधित क्षेत्र में ITI होना चाहिए।
आयुसीमा
उम्मीदवार की आयु 15 वर्ष से लेकर 24 वर्ष तय की गई है। साथ ही आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन फीस
एप्लीकेशन फीस की बात करें तो सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 170 रुपए तथा आरक्षित वर्गों के लिए 70 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।
जानें कैसे होगा चयन
उम्मीदवार का चयन 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। नौकरी की लोकेशन भोपाल (मध्य प्रदेश) होगी।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mponline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 27 फरवरी 2021 तय की गई है। विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करने आप नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।