जेएसी झारखंड बोर्ड 2021: 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, 95.93 फीसदी छात्र हुए उत्तीर्ण

punjabkesari.in Thursday, Jul 29, 2021 - 04:41 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 10वीं परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने झारखंड बोर्ड 10वीं के नतीजों की घोषणा की है। 10वीं कक्षा के नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट- jacresults.com पर जारी हुए हैं। ऐसे में छात्र वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम चेक कर सकते हैं। इस साल कुल 95.93 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।

कुल छात्रों में 2,70,931 छात्र फस्ट डिवीजन, 1,33,924 छात्र सेंकेड डिवीजन और 11,069 छात्र थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं। सामान्‍य जाति के 2,78,115 छात्रों में से 2,66,730 छात्र पास हुए हैं।यानी सामान्‍य जाति वर्ग के 95.90% छात्रों ने सफलता हासिल की है। अनुसूचित जाति की संख्‍या के 18,966 छात्रों में से 17,943 ने सफलता हासिल की है। यानी 94.45 फीसदी छात्र पास हुए हैं। वहीं अनुसूचित जनजाति श्रेणी के 51,937 छात्रों में से 48,935 ने सफलता हासिल की है। इनका पास प्रतिशत 95.20 फीसदी रहा है। अत्‍यंत पिछड़ी जाति श्रेणी के 25,565 छात्रों में से 24,803 ने सफलता हासिल की है। इनका पास प्रतिशत 97.01 फीसदी रहा। इसके अलावा पिछड़ी जाति श्रेणी के 59,498 छात्रों में से 57,513 ने सफलता हासिल की है। इनका पास प्रतिशत 96.66% रहा।

ऐसे चेक करें 10वीं कक्षा के परिणाम

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर 10वीं परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा, जहां मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।
  • स्क्रीन पर परिणाम दिखाई देगा। इसे डाउनलोड कर लें। 


यहां क्लिक कर चेक करें परिणाम
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News