HBSE Admit Card 2021: हरियाणा बोर्ड 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी

punjabkesari.in Thursday, Aug 12, 2021 - 05:01 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा ने 10वीं-12वीं की कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। ऐसे में एचबीएसई की परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट- bseh.org.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। 

स्टूडेंट्स ध्यान दें, एडमिट कार्ड का प्रिंट ए4 आकार की शीट पर निकाला जाना चाहिए। एडमिट कार्ड में दी गई जानकारी को एक बार ध्यान से जरूर चेक कर लें। एडमिट कार्ड में किसी भी गड़बड़ के मामले में छात्र 13 अगस्त तक करेक्शन लिंक की मदद से सुधार कर सकते हैं। 

हरियाणा बोर्ड की ओर से 10वीं के परिणाम  11 जून को जारी किए गए थे। इस साल 10वीं में सभी छात्र पास हुए थे। वहीं, कक्षा 12वीं का रिजल्ट 26 जुलाई को जारी किया गया था। इस साल 12वीं में 100 फीसदी छात्र पास हुए थे। स साल 12वीं की परीक्षा के कुल 2,27,585 परीक्षार्थियों में से 2,21,263 परीक्षार्थियों का रिजल्ट घोषित किया गया है, जिसमें 1,14,416 छात्र और 1,06,847 छात्राएं शामिल हुईं थी। 

HBSE Admit Card 2021: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • छात्र-छात्राएं आधिकारिक साइट- bseh.org.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।
  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुलेगा।
  • इसे डाउनलोड कर लें या फिर प्रिंट आउट निकाल लें।

वेबसाइट पर जानें के लिए यहां क्लिक करें


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News