Haryana Board Exam Date: 20 अप्रैल से शुरू होंगी 10वीं-12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं

punjabkesari.in Wednesday, Feb 10, 2021 - 01:33 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं 12वीं की वार्षिक परीक्षा 20 अप्रैल से शुरू होंगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इसकी मंजूरी दे दी है। इस साल पाठ्यक्रम 30 फीसदी तक कम किया गया है और सालाना परीक्षा पत्रों में 50 फीसदी बहु विकल्पीय प्रश्न होंगे। लिखित परीक्षा से पहले प्रयोगात्मक परीक्षाएं आयोजित होंगी। परीक्षा परिणामों की घोषणा जुलाई के पहले सप्ताह में होगी।

निदेशक शैक्षणिक माध्यमिक शिक्षा हरियाणा पंचकूला ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सचिव को भेजे अनुमोदन पत्र में यह स्पष्ट किया है कि 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा परीक्षाएं 20 अप्रैल से शुरू होंगी और 31 मई तक चलेंगी। बोर्ड परीक्षाएं तीन घंटे की जगह ढाई घंटे की होंगी।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अनुमति मिल गई है। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 महामारी के चलते पाठ्यक्रम में 30 प्रतितश कटौती की गई है एवं पहली बार 50 प्रतशित बहु विकल्पीय प्रश्न आएंगे। बोर्ड ने अभी डेटशीट जारी नहीं की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News