107 प्राथमिक स्कूलों की विकास योजना ऑनलाइन

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2017 - 04:15 PM (IST)

बिझड़ी : बिझड़ी खंड के 107 प्राथमिक स्कूलों की विकास योजनाएं ऑनलाइन हो गई हैं। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने पहली बार समूचे हिमाचल के स्कूलों को अपनी विकास योजना व स्कूल विजन कागजी बनाने की बजाय ऑनलाइन फीड करने के निर्देश दिए थे। बी.आर.सी.सी. विजय हीर ने बताया कि बिझड़ी खंड के सब स्कूलों ने एक सप्ताह में इस कार्य को पूर्ण किया है। इससे पहले भी स्कूल विकास योजनाएं बनाते थे मगर वे उन तक ही सीमित रह जाती थीं और विभाग उनकी समीक्षा व कार्यान्वयन चैक नहीं कर पाता था लेकिन अब इनके ऑनलाइन हो जाने से विभाग हर स्कूल की एस.एम.सी. से सीधे बात भी कर सकेगा और उनके सुझावों के आधार पर नए सुधार भी कर सकेगा। इस तरह स्कूल के विकास की मुहिम अब जमीनी होगी और स्कूल प्रबंधन समितियों से उनके द्वारा तय कर हासिल किए गए लक्ष्यों की पड़ताल भी हो सकेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News