चबहार पोर्ट और रेलवे के विकास में मदद करे भारत : ईरान

punjabkesari.in Sunday, Sep 18, 2016 - 03:49 PM (IST)

अभिजय चोपड़ा, (मार्गरेटा आयलैंड): ईरान के राष्ट्रपति हसन रोहानी ने भारत और ईरान के मध्य आर्थिक सहयोग की जरूरत पर जोर दिया है। मार्गरेटा आयलैंड में जारी नॉन अलाइंड मूवमैंट  ‘नाम’ समिट के दौरान उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी के साथ मुलाकात के पश्चात रोहानी ने बयान जारी करते हुए कहा कि भारत और ईरान के मध्य रिश्तों को मजबूत होने से दोनों देशों के साथ-साथ इस पूरे क्षेत्र को फायदा होगा। रोहानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तेहरान दौरे के दौरान दोनों देशों के मध्य काफी समझौते हुए थे जिन पर तेजी से काम किए जाने की जरूरत है।

ईरान में रेलवे और बैकिंग क्षेत्र में सहयोग के अलावा चबहार पोर्ट पर भी काम में तेजी लाने के लिए भी भारत के सहयोग की जरूरत है। इस दौरान हामिद अंसारी ने कहा कि भारत और ईरान के रिश्ते काफी मजबूत रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तेहरान दौरे ने इन रिश्तों को नया आयाम दिए हैं। अंसारी ने कहा कि चबहार पोर्ट के प्रोजैक्ट को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा और दोनों देशों के मध्य हुए अन्य समझौतों पर भी काम तेजी से जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News