जनता पर महंगाई की मार, सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर हुआ महंगा

punjabkesari.in Monday, Apr 03, 2017 - 11:58 AM (IST)

नई दिल्ली: पैट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती की राहत के बाद आम लोगों को एलपीजी सिलेंडर ने झटका दिया है। ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने सब्सिडी वाले रसोई गैस (एल.पी.जी.) सिलेंडर के दाम 5.57 रुपए बढ़ा दिए हैं। इसके अलावा एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ए.टी.एफ.) के दाम में भी 5 फीसदी की कमी की गई है।

बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम घटे
वहीं, गैर-सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 14.50 रुपए प्रति सिलेंडर के हिसाब से कटौती की गई है। इस प्रकार 1 अप्रैल से सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 440.90 रुपए और बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम घटकर 723 रुपए रह गए हैं।

जेट फ्यूल हुआ सस्ता
जेट फ्यूल या ए.टी.एफ. का दाम 5.1 प्रतिशत या 2,811.38 रुपए प्रति किलोलीटर से घटाकर 51,428 रुपए प्रति किलोलीटर किया गया है। नए दाम एक अप्रैल से प्रभावी हो गए। इससे पहले एक मार्च और एक फरवरी को एटीएफ के दाम बढ़ाए गए थे।

लगातार बढ़ रही हैं कीमतें
गौरतलब है कि तेल कंपनियों ने दो दिन पहले ही गैर रियायती सिलेंडर 14.50 रुपए सस्ता किया था। अक्टूबर 2016 से एलपीजी की कीमत लगातार बढ़ती रही है। अंतरराष्ट्रीय तेल कीमत और विदेशी विनिमय के आधार पर तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को तेल की कीमतें घटाती-बढ़ाती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News