रेलयात्रियों के लिए GOODNEWS, 10 मई से मिलेगी यह बड़ी सुविधा

punjabkesari.in Friday, Apr 29, 2016 - 02:36 PM (IST)

नई दिल्ली: रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब सिर्फ एक कॉल पर ही आपका टिकट कैंसल हो जाएगा।  दरअसल रेलवे एक नई सुविधा शुरू करने जा रहा है जिसके तहत अब पहले से मौजूद पूछताछ यानि इनक्वायरी नंबर 139 पर कॉल करके टिकट कैंसल कर सकते हैं। 10 मई से शुरू होने वाली इस योजना के तहत आप इस नंबर पर कॉल करके टिकट कैंसल कराने के 24 घंटे के भीतर स्टेशन पहुंच कर अपने पैसे वापस ले सकते हैं।

इसके पहले 139 पर कॉल करके ट्रेन से जुड़ी तमाम जानकारियां ली जा सकती थीं। वहीं, अब इसके अलावा एक बार टिकट कैंसल हो जाने के बाद अगले 24 घंटों में आप किसी भी नजदीकी रेलवे स्टेशन जाकर अपने पैसे वापस ले सकते हैं। अब इस नई सुविधा का ट्रायल चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News