अाज से हुआ उज्जैन में सिंहस्थ कुंभ का आरंभ

punjabkesari.in Tuesday, Apr 05, 2016 - 01:51 PM (IST)

आज मध्य प्रदेश के उज्जैन में साधु-संतों के सबसे बड़े जूना अखाड़े की प्रवेशाई के साथ सिंहस्थ का आरंभ हो गया है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रवेशाई का स्वागत किया। नीलगंगा से प्रवेशाई सुबह 10 बजे शहर की सड़कों से होकर बड़नगर रोड भूखीमाता इलाके में रुकी। वहां निशान और ईष्टदेव की पूजा हुई साथ ही जूना अखाड़े का सिंहस्थ हो गया।
 
देश के 13 अखाड़ों में से एक जूना अखाड़ा है। इसमें नागा साधुओं की बड़ी संख्या है। भव्य स्तर पर पताकाओं से सड़को की सजावट की गई। बैंड-बाजे, हाथी, घोड़े और ऊंटों के साथ फूल बरसाती तोपें प्रवेशाई में शामिल थी। इस प्रवेशाई में भाग लेने के लिए पांच हजार से भी अधिक संन्यासी और साध्वी आएं हैं। 
 
दूसरे अखाड़ों की प्रवेशाई की सूची इस प्रकार है-
- श्री पंचायती आवाहन अखाड़ा- 10 अप्रैल
 
- श्री तपोनिधि निरंजनी अखाड़ा - 11 अप्रैल
 
- श्री पंचायती अग्नि अखाड़ा - 14 अप्रैल
 
- श्री पंचायती आनन्द अखाड़ा- 15 अप्रैल
 
- श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा- 17 अप्रैल
 
- श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा- 18 अप्रैल
 
- श्री पंच अटल अखाड़ा- 19 अप्रैल
 
- श्री निर्मल अखाड़ा - 19 अप्रैल
 
- श्री पंचायत बड़ा उदासीन अखाड़ा- 20 अप्रैल
 

(अन्य तीन अखाड़ों श्री निर्वाणी अणि अखाड़ा, श्री दिगंबर अणि अखाड़ा एवं श्री निर्मोही अणि अखाड़ा की प्रवेशाई कब होगी अभी इसकी घोषणा नहीं हुई है।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News