ये चमत्कारी टोटके बदल देंगे आपकी किस्मत, 1 बार अवश्य करें Try
punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2019 - 12:20 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)
छोटे-छोटे टोटके आपकी बुद्धि और सूझबूझ पर सीधा असर करते हैं। ये सरल क्रियाएं जो टोटकों के नाम पर दी गई हैं आपको निश्चित अतिरिक्त शक्ति प्रदान करती हैं ताकि ठीक समय पर आप उचित सूझबूझ से काम ले सकें। फलत: आपकी सफलता निश्चित हो जाए। ये चमत्कारी टोटके बदल देंगे आपकी किस्मत, 1 बार अवश्य आजमाएं-
मंगलवार के दिन लाल मूंगा ले आएं। उसी दिन उसे सुनार से जड़वा भी लें। इसके पश्चात ‘श्री राम दूताय हनुमान नम:’ का जाप कर पहन लें। आलस्य दूर भाग जाएगा और काम करने की शक्ति बढ़ जाएगी।
बृहस्पतिवार के दिन 7 साबुत हल्दी, 7 जनेऊ, 7 छोटी सुपारियां, 7 पीले फूल, 7 छोटी-छोटी गुड़ की डलियां, 7-15 के यंत्र (किसी योग्य तांत्रिक से बनवा लें), 7 छोटे बच्चे (जिनकी आयु 12 वर्ष से कम हो), इन सभी वस्तुओं को एकत्रित करें और इन्हें किसी पीले वस्त्र में एक स्थान पर बांध दें। अब बच्चों को थोड़ी-थोड़ी बर्फी और कुछ पैसे देकर विदा करें और वह पोटली घर में किसी भी निजी स्थान पर रख दें। इस टोटके से आपके रुके हुए व असफल काम स्वयं बन जाएंगे।
2 लौंग फूलदार और एक कपूर का टुकड़ा ले लें। इन्हें तीन बार गायत्री मंत्र से अभिमंत्रित कर लें। इसके बाद इन्हें जला दें। ध्यान रखें जलाते समय आपका मुख पूर्व की ओर हो और गायत्री मंत्र का उच्चारण बराबर चलता रहे। अब जो भस्म बनी है उसे किसी कागज में समेट लें। दिन में दो समय यह भस्म जीभ पर लगाएं। धीरे -धीरे मजबूरी समाप्त हो जाएगी।
किसी भी दिन, रात के लगभग 12 बजे थोड़े से बाल चुटिया के स्थान पर से काट लें और उन्हें अपने पास रख लें। अगले दिन भी यही क्रिया करें। इस टोटके को करते हुए जब पांच दिन हो जाएं तो रविवार के दिन इन बालों को जलाकर बाहर फैंक दें। संभव हो तो पैर से भली-भांति रगड़ दें। बच्चा धीरे-धीरे कुशाग्र बुद्धि का होने लगेगा। अगर संभव हो तो इस मंत्र का उच्चारण करें ॐ ह्रीं ऐं ह्रीं सरस्वत्यै नमः।