Youngsters and progress of india: आज समय की पुकार है सशक्त युवा शक्ति

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2023 - 09:04 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Youngsters and progress of india: इस बात में दो राय नहीं कि समाज एवं राष्ट्र के नवनिर्माण में सदा से ही युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। प्राचीनकाल से लेकर आज तक युवाओं के योगदान से ही न सिर्फ समाज में समय-समय पर सकारात्मक बदलाव आते रहे हैं, अपितु राष्ट्र को भी नई दिशा मिलती रही है परन्तु वर्तमान में जिस युवा पीढ़ी के सामने भविष्य संवारने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, उसकी ऊर्जा विध्वंसकारी गतिविधियों में खर्च हो रही है।

PunjabKesari Youngsters and progress of india 

एक वह दौर था, जब गांधी, विवेकानंद एवं दयानंद जैसे उच्च चरित्र वाले व्यक्तित्व युवाओं के आदर्श हुआ करते थे लेकिन आज यहां ढूंढने से भी कोई आदर्श नहीं मिलता।   

महात्मा गांधी का मानना था कि यदि युवाशक्ति का उचित मार्गदर्शन किया जाए तो वे एक स्वस्थ राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में बहुत बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। 

PunjabKesari Youngsters and progress of india

याद रहे! जो राष्ट्र अपने युवाओं को अनुशासनहीनता और हिंसा के पथ पर चलने की अनुमति देता है, वह अनजाने में खुद को ही निकट भविष्य में अराजकता की स्थिति में धकेल देता है।

PunjabKesari Youngsters and progress of india

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News