योगिनी एकादशी 2019ः जानें, इस व्रत का शुभ मुहूर्त और पारण समय

punjabkesari.in Wednesday, Jun 26, 2019 - 05:20 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)
हिंदू पंचांग के अनुसार हर माह में दो एकादशी आती है, जोकि शुक्ल व कृष्ण पक्ष की होती है। शास्त्रों में बताया गया है कि व्यक्ति को हर माह में पड़ने वाली एकादशी का पालन करना चाहिए। इस बार एकादशी 29 जून, 2019 दिन शनिवार को पड़ रही है, जिसे योगिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। कहते हैं कि इस दिन अगर विष्णु भगवान की पूजा के साथ-साथ माता लक्ष्मी का भी पूजन किया जाए तो इंसान को दोगुना फल की प्राप्ति होती है। योगिनी एकादशी के व्रत के प्रभाव से सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है। साथ ही इस व्रत के प्रभाव से दिए हुए श्राप का निवारण हो जाता है। इसके अलावा इस एकादशी का व्रत रखने से शरीर की सभी बीमारियां खत्म होती है और सुंदर रूप, गुण और यश की प्राप्ति होती है। आज हम आपको इस एकादशी व्रत को रखने के लिए शुभ मुहूर्त और लाभ के बारे में बताएंगे। 
PunjabKesari, kundli tv, yogini ekadashi
शुभ मुहूर्तः
तिथि- 29 जून, 2019 
एकादशी तिथि प्रारंभ- 28 जून 2019, 06:36 बजे सुबह से 29 जून, 06:45 बजे तक
अगले दिन का पारण (व्रत खोलना)समय- 30 जून 2019 (द्वादशी) सुबह 05:31 से 06:11 बजे तक
PunjabKesari, kundli tv, yogini ekadashi
व्रत के लाभ: 
विष्णु पुराण के अनुसार इस व्रत को रखने से व्रती को जीवन में सुख-समृद्धि और आनंद की प्राप्ति होती है। ऐसा भी कहा जाता है कि यह व्रत तीनों लोकों में अपनी प्रसिद्धी रखता है। मान्यता है कि इस व्रत को करने से व्यक्ति को 88 हजार ब्राह्मणों को भोजन कराने के बराबर पुण्य फल प्राप्त होता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News