डब्ल्यू.एच.ओ. ने रमजान के लिए जारी किए दिशा-निर्देश

punjabkesari.in Friday, Apr 17, 2020 - 11:54 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

जिनेवा (वार्ता) : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू.एच.ओ.) ने कोरोना वायरस के मद्देनजर अगले सप्ताह से शुरू हो रहे रमजान के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

संगठन ने कहा है कि जहां तक संभव हो, धार्मिक आयोजन और समूह में एकत्र होने से बचें। इसके बदले आयोजनों के लिए इलैक्ट्रॉनिक माध्यमों का इस्तेमाल किया जा सकता है। यदि आयोजन किया भी जाता है तो इनमें शामिल होने वालों की संख्या बेहद कम हो और सामाजिक दूरी तथा स्वच्छता के नियमों का पालन करें।

मुस्लिम कैलेंडर के रमजान का पवित्र महीना 24 अप्रैल से शुरू होने वाला है। पूरे महीने के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग दिन भर उपवास करते हैं और शाम को एक साथ इफ्तार में शामिल होकर रोजा खोलते हैं। साथ ही मस्जिदों में जाकर एक साथ नमाज पढऩे की भी परंपरा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News