Weekly Tarot Horoscope (13th-19th April): जानें, कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह

punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 06:56 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष (Aries) – The Chariot
इस हफ्ते आप किसी बड़ी जिम्मेदारी को कंधे पर लेने वाले हैं। आपके आत्मविश्वास और दृढ़ निश्चय की परीक्षा हो सकती है। टैरो संकेत देता है कि सफलता आपके ही हाथ में है। बस दिल से डर निकाल दीजिए। यात्रा या बदलाव के संकेत भी हैं।

वृषभ (Taurus) – The Hierophant
ये सप्ताह आपकी परंपराओं, परिवार या आध्यात्मिक जुड़ाव से जुड़ा है। किसी बुजुर्ग की सलाह आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगी। आपकी उलझनों का हल मिलेगा। रिश्ते और काम को अलग रखकर चलें। दोनों में गहराई और स्थिरता का दौर शुरू हो रहा है।

मिथुन (Gemini) – The Lovers
आज आपके जीवन में दिलचस्प मोड़ आएगा। इस हफ्ते दिल और दिमाग के बीच खींचतान हो सकती है। रिश्तों में नया टर्निंग प्वाइंट या कोई बड़ा निर्णय आपके सामने होगा। अपने सच्चे इरादों को पहचानिए और उसी के अनुसार कदम बढ़ाइए।

कर्क (Cancer) – The Moon
आज थोड़ा भ्रमित महसूस कर सकते हैं। किसी बात की पूरी सच्चाई अभी आपके सामने नहीं है। सपनों या इंट्यूशन पर भरोसा कीजिए क्योंकि जो दिख रहा है, वो पूरा सच नहीं है। ध्यान, संगीत या अकेले समय बिताना फायदेमंद रहेगा।

सिंह (Leo) – Strength
आपके अंदर एक शांत ताकत है, जिसे लोग कम आंकते हैं। इस हफ्ते आपको किसी कठिन परिस्थिति को कोमलता से संभालना होगा। गुस्से से नहीं, बल्कि धैर्य से चीज़ें हल होंगी।

कन्या (Virgo) – The Hermit
थोड़ा अकेलापन अच्छा रहेगा। आप आत्मनिरीक्षण के दौर में हैं। जीवन के किसी बड़े सवाल का जवाब आपको किताबों, ध्यान, या एकांत में मिल सकता है। सोशल मीडिया से थोड़ा ब्रेक लें। खुद के साथ समय बिताएं।

तुला (Libra) – Justice
इस हफ्ते कर्म अपना असर दिखा सकता है। आपने जो किया है, अब उसका फल मिलने वाला है, चाहे अच्छा हो या सबक वाला। कानूनी या डॉक्यूमेंट से जुड़ा कोई काम भी सुलझ सकता है। निष्पक्ष रहें, किसी के साथ भेदभाव करना महंगा पड़ेगा।

वृश्चिक (Scorpio) – Death
यह कार्ड नई शुरुआत की निशानी है। कुछ पुराना अब आपकी ज़िंदगी से विदा लेने को है ताकि कुछ नया शुरू हो सके। यह भावनात्मक हो सकता है। सपनों को खुली आंखों से देखने का समय बहुत नजदीक है।

धनु (Sagittarius) – Temperance
आपके जीवन में बैलेंस और हार्मनी की ज़रूरत है। हो सकता है आप दो चीज़ों के बीच फंसे हुए हों। इस हफ्ते सही तालमेल बैठाने की कोशिश करें। चाहे वो रिश्ता हो, डाइट हो या काम और आराम के बीच संतुलन।

मकर (Capricorn) – The Devil
कोई आदत या रिश्ता आपको बांधे हुए है। हो सकता है आप खुद को किसी मानसिक या भावनात्मक जाल में फंसा महसूस करें। ये सप्ताह इस बंधन को पहचानने और उससे बाहर निकलने का मौका है। घर-परिवार में खुशहाली रहेगी।

कुंभ (Aquarius) – The Star
आशा की एक नई किरण आपके घर आएगी। चाहे पिछले कुछ हफ्ते तनावपूर्ण रहे हों, इस सप्ताह ब्रह्मांड आपके लिए दरवाज़े खोल रहा है। हीलिंग, प्रेरणा और पॉज़िटिव सोच आपके साथ है। प्रसन्नता और खुशियों को लपकने के लिए तैयार रहें।

मीन (Pisces) – The High Priestess
आपके अंदर एक रहस्य है, जिसे आप खुद भी पूरी तरह नहीं समझ पाए हैं। यह हफ्ता आत्म-ज्ञान और आंतरिक समझ के लिए बहुत शुभ है। किसी गुप्त बात का खुलासा भी हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News