Weekly numerology (17.03.2025 से 23.03.2025): जन्मतिथि से जानिए आपके लिए कितना शुभ रहेगा यह सप्ताह

punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 07:28 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। मूलांक 1 वालों के लिए सप्ताह की शुरुआत का समय थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। किसी नए काम की जिम्मेदारी के कारण व्यस्तता महसूस करेंगे लेकिन आलस्य को त्याग कर समय का अच्छा उपयोग करने की कोशिश करें ताकि आने वाले समय का लाभ उठाया जा सके। अपने अधूरे कामों को भी पूरा करें। दोस्तों और बहन-भाइयों का साथ प्राप्त होगा। हालांकि सप्ताह के मध्य से आगे का समय आपके लिए अच्छा रहेगा। सप्ताह के अंत में कोई अनैतिक कार्य करने से बचें। दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करते हुए सावधानी बरतें।
उपाय: हनुमान चालीसा का पाठ करें। माता-पिता के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। मूलांक 2 वालों के लिए सप्ताह की शुरुआत में परिणाम थोड़े मंदे रहेंगे। कार्यक्षेत्र पर किसी कर्मचारी वर्ग के व्यक्ति के साथ बहस होने की संभावनाएं बनती हैं। अपने उतावलेपन पर काबू रखें और बेकार की लड़ाई-झगड़े से दूर रहें। हालांकि बुधवार का समय आपके लिए अच्छा रहेगा। पिता की सलाह से काम पूरे होंगे। सरकारी लाभ प्राप्त होने की संभावनाएं भी बनती हैं। बच्चों के लिए परीक्षा संबंधी परिणाम अच्छे रहेंगे। हालांकि सप्ताह के अंत का समय थोड़ा सोच-समझ कर व्यतीत करें। कोई भी निवेश बहुत बड़ी मात्रा में न करें।
उपाय:- यथासंभव चांदी के पात्र में जल पिएं। गुड़ और शहद का सेवन करें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। मूलांक 3 वालों के लिए सप्ताह के परिणाम मिले जुले रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत में किसी जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता करने की कोशिश करेंगे। अहंकार में आकर कोई ऐसा काम न करें जिसके कारण बाद में मानहानि का सामना करना पड़े। हालांकि सप्ताह के मध्य से आगे का समय आपके लिए अच्छा रहेगा। नौकरी में पदोन्नति के योग बनते हैं। आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा। सप्ताह के अंत में सेहत का ख्याल रखें। किसी अनुभवी व्यक्ति से भी मतभेद होने की संभावनाएं बनती हैं। कारोबार में कुछ परिवर्तन करने की कोशिश करेंगे।
उपाय:- गुरुजनों एवं बड़ों का सम्मान करें। घर की पूर्व दिशा को साफ- सुथरा रखें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहू देव करते हैं। मूलांक 4 वालों के लिए सप्ताह के परिणाम मिले-जुले रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत में प्रॉपर्टी संबंधी मामलों में लाभ होने की संभावनाएं बनती हैं। पुलिस के मामलों से दूरी बनाकर रखें और दोस्तों के साथ अनबन को नजरअंदाज करें। बुधवार के दिन किसी नए काम के बारे में विचार करेंगे। भावनात्मक स्तर पर ज्यादा सक्रिय रहेंगे। कोई भी फैसला लेने से पहले एक बार दोबारा सोच लें। हालांकि सप्ताह के अंत का समय आपके लिए अच्छा रहेगा। शनिवार के दिन आपके काम बनते नजर आएंगे लेकिन लोग आपके सादेपन का फायदा उठा सकते हैं, सावधानी बरतें।
उपाय :- दुर्गा चालीसा का पाठ करें, कोई अनैतिक कार्य न करें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। मूलांक 5 वालों के लिए सप्ताह के परिणाम शुरुआत में थोड़े औसत गति में रहेंगे कुछ अनचाहे खर्च सामने आ सकते हैं स्वभाव में निरस्ता उत्पन्न होने की संभावना बनती है लेकिन परिस्थितियों को सूझबूझ के साथ संभालना ही परिपक्वता होती है। अपने क्रोध पर काबू रखें और बेकार के लड़ाई-झगड़े को नजरअंदाज करें। हालांकि बुधवार का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। किसी नई जिम्मेदारी को अच्छे से निभा पायेंगे। सप्ताह के अंत में भी अपने कामकाज को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे और कोई शॉर्टकट अपना कर या न्यू टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर उसे करके अपने काम को करने की कोशिश करेंगे।
उपाय:- दुर्गा चालीसा का पाठ करें। बातचीत के दौरान अपने शब्दों का चयन सोच-समझ कर करें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। मूलांक 6 वालों के लिए सप्ताह के परिणाम औसत रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत में प्रॉपर्टी संबंधी मामलों में निवेश करने की कोशिश करेंगे। घर में किसी मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है। हालांकि जीवनसाथी के साथ अनबन होने की संभावनाएं भी बनती हैं तो अपनी प्रतिक्रियाओं पर ध्यान दें। छोटी-छोटी बातों को नजर अंदाज करना ही बेहतर रहेगा। किसी नए काम की जिम्मेदारी भी आपको व्यस्त रखेगी। हालांकि सप्ताह के अंत का समय पहले से बेहतर रहेगा लेकिन किसी वहम में आकर अपने रिश्तों को खराब न करें। रविवार के दिन नौकरी के लिए दिए गए साक्षात्कार में सफलता मिलने की संभावनाएं बनती हैं।
उपाय:- साफ-सुथरे कपड़े पहनें। जीवनसाथी के साथ संबंधों को मधुर बना कर रखें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। मूलांक 7 वालों के लिए सप्ताह के परिणाम औसतन रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत में जमीन-जायदाद को लेकर कुछ मामले सामने आ सकते हैं। छोटे बहन-भाइयों के साथ विवाद संबंधी परिस्थितियों भी उत्पन्न हो सकती हैं लेकिन सूझबूझ के साथ चीजों को संभाला जा सकता है। पिता की सलाह और मार्गदर्शन आपके लिए लाभकारी रहेगा। मानसिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है लेकिन भावनाओं में आकर फैसला लेने से बचें। गुरुजनों एवं बड़ों की सलाह भी आपके लिए अच्छी रहेगी। विद्यार्थियों के लिए सप्ताह के अंत का समय अच्छा रहेगा। शनिवार के दिन काफी समय से रुके हुए किसी काम को गति मिलती नजर आएगी।
उपाय:- संतान पक्ष के साथ संबंधों को मधुर बनाकर रखें। गुड़ का दान मंदिर में करें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। मूलांक 8 वालों के लिए सप्ताह के परिणाम सामान्य रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत में आपको फिर भी अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। किसी नए काम को गति मिलती नजर आएगी। आय के नए साधन भी प्राप्त हो सकते हैं। हालांकि मंगलवार के दिन अपने आलस्य और नीरस स्वभाव पर काबू रखें अन्यथा बेकार के लड़ाई-झगड़े का सामना करना पड़ सकता है। सरकारी काम आपके सामने आ सकते हैं। नकदी धन अधिक खर्च होगा। हालांकि शुक्रवार से आगे का समय आपके लिए अच्छा रहेगा। विदेशी काम से लाभ होने की संभावनाएं बनती हैं।
उपाय:- केसर का तिलक लगाएं। घर में कोई जंग लगी हुई लोहे की वस्तु न रखें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। मूलांक 9 वालों के लिए सप्ताह की शुरुआत का समय थोड़ा मंदा रहेगा। कोर्ट-कचहरी के मामलों में अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा। कार्य की गति थोड़ी धीमी बनी रहेगी। हालांकि मंगलवार से आगे का समय आपके लिए फिर भी अनुकूल रहेगा। समय का सदुपयोग और मेहनत करके अपने अधूरे कामों को पूरा करने की कोशिश करें ताकि आने वाले समय का लाभ उठाया जा सके। नौकरी चाहने वाले लोग भी आवेदन कर सकते हैं। आर्थिक स्थिति में लाभ होने की संभावनाएं बनती हैं। सप्ताह के अंत में कोई शॉर्टकट अपना कर काम करने की कोशिश न करें।
उपाय:- गुड़ और शहद का सेवन करें। यथा संभव शिवलिंग पर जल अभिषेक करते रहें।

आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट – www.gurukulastro.com


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News