Weak mercury remedy: कुंडली में कमजोर बुध जीवन में देता है ये Problems, ये उपाय देंगे शुभ लाभ

punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 09:53 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Weak Mercury Signs: जब किसी जातक की कुंडली में बुध कमजोर होता है तो उसका सीधा असर उसकी सोच, बोलचाल और निर्णय क्षमता पर दिखाई देता है। ऐसे लोग कई बार छोटी-सी बात पर भ्रमित हो जाते हैं और सही समय पर सही निर्णय लेने में कठिनाई महसूस करते हैं। शिक्षा और बुद्धि से जुड़े मामलों में रुकावट आ सकती है, विशेषकर पढ़ाई-लिखाई, गणना और वाणिज्यिक कार्यों में। कमजोर बुध वाले जातक की वाणी में स्पष्टता की कमी हो सकती है, जिससे दूसरों के साथ संवाद में गलतफहमियां पैदा होती हैं। व्यापार और पैसों के मामले में अस्थिरता देखने को मिलती है। स्वास्थ्य के स्तर पर यह तंत्रिका तंत्र, त्वचा और मानसिक तनाव की समस्याएं ला सकता है। कभी-कभी आत्मविश्वास की कमी और चंचल स्वभाव भी देखने को मिलता है। कुल मिलाकर, बुध के कमजोर होने से व्यक्ति की तार्किक क्षमता, संचार और व्यापारिक योग्यता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

PunjabKesari Weak Mercury Signs
Budh Grah Upay बुधवार का महाटोटका: जिन जातको का बुध मंदा है वो साबुत मूंग बुधवार को नदी या बहते पानी में बहाएं या विधारा की जड़ हरे धागे में बुधवार को धारण करें।

PunjabKesari Weak Mercury Signs
Budh Grah Remedies: सभी 12 राशियों के व्यक्ति बुध ग्रह से शुभ लाभ प्राप्त करने के लिए करें ये उपाय
धनार्जन हेतु गणेश जी पर मोतीचूर के लड्डू चढ़ाएं।

संकटों से बचने के लिए हनुमान मंदिर में रेवड़िया चढ़ाएं।

रिद्धी-बुद्धि-सिद्धि हेतु गणेश मंदिर में पताका चढ़ाएं।

किसी कुंवारी कन्या को हरी चूड़िया भेंट करें।

किसी मजदूर को कांसे का बर्तन भेंट करें।

किसी परिचित या मित्र को हरा कपड़ा भेंट करें।

गरीब कन्याओं को मिश्री दान करें।

किन्नरों की मीठा पान खिलाएं।

PunjabKesari Weak Mercury Signs
प्रतिदिन रात को सोते वक्त और सुबह उठ कर गणपति के 10 नामों का सिमरण करें-
ॐ गणाधिपाय नम: 
ॐ उमापुत्राय नम: 
ॐ विघ्ननाशनाय नम :
ॐ विनायकाय नम:
ॐ ईशपुत्राय नम: 
ॐ सर्वसिद्धिप्रदाय नम:
ॐ एकदंताय नम:
ॐ  इभवक्ताय नम:
ॐ मूषकवाहनाय नम:
ॐ कुमारगुरवे नम:   

PunjabKesari Weak Mercury Signs

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News