Vinayak Chaturthi ke Upay: विनायक चतुर्थी पर करें यह उपाय, हर कार्य में मिलेगी सफलता
punjabkesari.in Tuesday, Jul 09, 2024 - 08:24 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Vinayak Chaturthi 2024 Upay: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है। इस बार विनायक चतुर्थी 9 जुलाई यानी आज मनाई जाएगी। इस अवसर पर गणेश जी की पूजा करने और व्रत रखने का विधान है। इस दिन बप्पा की पूजा करने से जीवन में खुशियों का आगमन होता है। साथ ही जॉब में प्रमोशन मिलती है। ज्योतिष शास्त्रों में कुछ उपायों के बारे में बताया गया है। मान्यता है कि इन उपायों को करने से गणपति जी खुश होते हैं और अपना आशीर्वाद हमेशा बनाए रखते हैं। तो आइए जानते हैं, इन उपायों के बारे में-
आज का राशिफल 9 जुलाई, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (9th july): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 9 जुलाई - रास है रात में तेरी हर बात में
Shukra Gochar: शुक्र देव कर चुके हैं कर्क राशि में गोचर, इन राशियों के खुलेंगे भाग्य
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
Shukra Transit: अब शुक्र हुए पावरफुल, ये राशियां कूटेंगी चांदी
श्रील भक्तिवेदांत दामोदर महाराज- भक्तों से मिलने आते हैं भगवान जगन्नाथ
Fish Aquarium At Home: घर के लिए शुभ है एक्वेरियम
Jagannath Rath Yatra: राष्ट्रपति मुर्मू ने उठाया पुरी के समुद्री तट का लुत्फ
Kedarnath Dham: अंबानी ने बाबा केदारनाथ धाम को भेजा बेटे की शादी का निमंत्रण
Vinayak Chaturthi ke Upay विनायक चतुर्थी के उपाय
विनायक चतुर्थी के दिन स्नान करने के बाद गणेश जी के मंदिर जाएं और उनके समक्ष घी का दीपक जलाएं। साथ ही उन्हें मोदक का भोग लगाएं। इस उपाय को करने से घर-परिवार में खुशियां बनी रहती हैं। साथ ही धन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
विनायक चतुर्थी के दिन गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए हरे रंग के वस्त्र धारण करें, पूरे विधि-विधान से बप्पा की पूजा करें और उनके मंत्रों का जाप करें। इस उपाय को करने से हर क्षेत्र में सफलता मिलती है और नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिलने के योग बनने लगते हैं।
गणेश जी को सिंदूर, चंदन, फल, फूल और दूर्वा अर्पित करें। इस उपाय को करने से मन की हर मनोकामना पूरी होती है। साथ में धन लाभ के योग बनते हैं।
विनायक चतुर्थी के अवसर पर बप्पा को शमी के पत्ते अर्पित करना बहुत ही शुभ होता है। इस दिन गणेश जी की पूजा में शमी के पत्ते भी शामिल करें। ऐसा करने से कर्ज की समस्या से मुक्ति मिलती है और परिवार के सदस्यों के साथ चल रहे मनमुटाव दूर होते हैं।