Vikata Sankashti Chaturthi: मां बनने की इच्छा होगी साकार, दांपत्य में बढ़ेगा प्यार

punjabkesari.in Saturday, Apr 11, 2020 - 05:42 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Vikata Sankashti Chaturthi 2020: आज 11 अप्रैल शनिवार को विकट संकष्टी चतुर्थी का त्यौहार मनाया जाएगा। इस दिन भगवान गणेश के विकट रूप की पूजा करने का विधान है। जो व्यक्ति खास पूजा, उपाय व व्रत करता है, उसके सभी मनोरथ पूरे होते हैं। ऐसा भी कहा जाता है बांझ महिलाएं यदि ये व्रत करें तो उनकी गोद जल्दी ही हरी-भरी हो जाती है। उनके घर-आंगन में बच्चों की किलकारियां गूंजती हैं। यदि व्रत करना संभव न हो तो घर पर ही पति-पत्नी मिलकर देसी घी के साथ बिजौरे नींबू का हवन करें। इससे जल्दी ही माता-पिता बनने का सुख प्राप्त होगा। यदि आप पर या आपके घर-परिवार पर किसी का कुछ किया-कराया या ऊपरी शक्तियों का प्रभाव होगा तो वो भी सदा-सदा के लिए शांत हो जाएगा।
 
PunjabKesari Vikata Sankashti Chaturthi 2020

गणेश जी की कृपा प्राप्ति के लिए करें ये काम
शाम को चन्द्रमा उदय होने से पहले स्नान करें और स्वच्छ कपड़े पहनें। पाटे पर हरा या पीला वस्त्र बिछाकर गणेश जी की प्रतिमा विराजित करें। अब उन्हें सुंदर कपड़े पहनाकर फूलों से सजाएं। फिर लड्डूओं का भोग लगाएं। अब आसन पर बैठकर गणेश मंत्र का जाप करें।
 
PunjabKesari Vikata Sankashti Chaturthi 2020

ॐ गं गणपतयै नम:

फिर सारे परिवार के साथ मिलकर कथा करें और अंत में आरती करें। अब लड्डूओं का प्रसाद सभी को बांट दें।

PunjabKesari Vikata Sankashti Chaturthi 2020
शुभ मुहूर्त  
आज रात 10:31 मिनट पर चन्द्रोदय होगा।
PunjabKesari Vikata Sankashti Chaturthi 2020

करें ये काम
चांदी के किसी भी बरतन में कच्चा दूध डालकर पति-पत्नी मिलकर चन्द्रमा को अर्घ्य दें, इससे दांपत्य जीवन में प्यार बढ़ेगा।
 
PunjabKesari Vikata Sankashti Chaturthi 2020
 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News