Vijaya Ekadashi Upay: भाग्य चमकाने के लिए विजया एकादशी पर करें ये खास उपाय

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 07:13 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Vijaya Ekadashi Upay: हिंदू धर्म में हर महीने में दो एकादशी आती है, एक कृष्ण पक्ष की और एक शुक्ल पक्ष की। हर एक एकादशी का अपना अलग महत्व है। फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को विजया एकादशी कहा जाता है। इस साल विजया एकादशी 24 फरवरी, 2025 यानी आज के दिन मनाई जाएगी। माना जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने और व्रत रखने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलती है। विजया एकादशी के दिन श्री हरि की पूजा करने के साथ कुछ विशेष उपायों को करने से जातक के जीवन में कई सकारात्मक बदलाव आते हैं। तो आइए जानते हैं विजय एकादशी के दिन किए जाने वाले उपायों के बारे में-

PunjabKesari Vijaya Ekadashi Upay

विजया एकादशी के उपाय

विजया एकादशी के दिन गाय के दूध में थोड़ा सा केसर डालकर भगवान विष्णु को भोग लगाएं। इस उपाय को करने से श्री हरि की खास कृपा बनी रहती है और जीवन में आने वाली हर परेशानी से छुटकारा मिलता है।

विजया एकादशी के दिन तुलसी के समक्ष घी का दीपक जलाएं और उनके मंत्रों का जाप करें। ऐसा करने से जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलती है और मन की हर मनोकामना पूर्ण होती है।

PunjabKesari Vijaya Ekadashi Upay

इस दिन दिन सफेद धागे में पीले फूलों की माला पिरो कर भगवान विष्णु को अर्पित करें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से दांपत्य जीवन में खुशहाली और मधुरता बनी रहती है।

विजया एकादशी के दिन गोबर के बने उपले पर कपूर जलाकर पूरे घर में उसका धुंआ करें। ऐसा करने से घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है। साथ ही घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।

PunjabKesari Vijaya Ekadashi Upay

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News