Vastu Tips For Kitchen: रसोई घर में कड़ाही से जुड़ी ये गलतियां वैवाहिक जीवन में ला सकती हैं तकरार !

punjabkesari.in Thursday, Jun 12, 2025 - 07:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Vastu Tips For Kitchen:  वास्तु शास्त्र में रसोई घर को बहुत अधिक महत्व दिया जाता है। इसे घर की आत्मा कहना गलत नहीं होगा क्योंकि ये एक सिर्फ ऐसी जगह नहीं होती है जहां खाना बनता है बल्कि पूरे परिवार की सेहत और ऊर्जा का मुख्य केंद्र भी माना जाता है। रिश्तों की मिठास भी यहीं से शुरू होती है। आपने कई लोगों को कहते सुना होगा की दिल को खुश करने का रास्ता पेट से होकर जाता है लेकिन क्या आप जानते है हर एक स्थान के अपने नियम होते है और यदि कोई इन नियमों का पालन न करें तो परिवार के साथ उस व्यक्ति के वैवाहिक जीवन पर भी इसका असर हो सकता है। रसोई में ये की जानें वाली छोटी-छोटी गलतियां पति-पत्नी के बीच दूरियों का कारण बन सकती है। खासतौर से रसोई में साधारण सी इस्तेमाल की जाने कड़ाई का उपयोग अगर सही तरह से न किया जाए या इसे सही दिशा में न रखा जाए तो ये वैवाहिक जीवन में तनाव, गलतफहमी और बहसबाजी की वजह बन सकती है। ऐसे में आज जानेंगे कड़ाई का सही इस्तेमाल कैसे करें और किन- किन चीज़ों का रखना चाहिए।

PunjabKesari Vastu Tips For Kitchen

जली हुई या दरार वाले बर्तन, खासकर कड़ाही, नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती हैं। माना जाता है ऐसे बर्तन घर के वातावरण को भारी और तनावपूर्ण बना सकते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, इन बर्तनों का प्रभाव सीधे रिश्तों पर पड़ता है जिससे पति-पत्नी के बीच गलतफहमियां, भरोसे की कमी और बार-बार की कहासुनी बढ़ सकती है इसलिए अगर आपके भी घर में ऐसे बर्तन है तो समय रहते इन बर्तनों को हटा दें।

इसके अलावा अगर कड़ाही या अन्य बर्तन गंदगी से भरे हों या उन पर जंग लगा हो या उन पर जमी तेल की परत और कालिख आ गई हो तो माना जाता है कि इस से रिश्तों में कड़वाहट पैदा हो सकती है। मान्यता है कि एक गंदी रसोई घर में तनाव का वातावरण पैदा कर सकती है, जिसका असर परिवार के सभी सदस्यों पर भी पड़ सकता है। इसलिए रोजाना रसोई की सफाई जरूर करें- खासतौर पर स्टोव और कड़ाही की।

PunjabKesari Vastu Tips For Kitchen

इसी के साथ बता दें कि कभी भी तनाव, गुस्से या चिड़चिड़ेपन के साथ खाना नहीं बनाना चाहिए। खासतौर पर कड़ाही में खाना बनाते समय कभी भी ऐसे विचार मन में नहीं लाने चाहिए। ऐसा माना जाता है कि यहीं नकारात्मक ऊर्जा खाने के रास्ते से पूरे परिवार तक पहुंचती है इसलिए कोशिश करें कि खाना बनाते समय मन शांत और विचार सकारात्मक हों।

आगे बता दें कि वास्तु के अनुसार, रसोई में अग्नि तत्व का संतुलन बहुत जरूरी होता है ऐसे में कड़ाही को उत्तर या पूर्व दिशा में रखने की सलाह दी जाती है। कहा जाता है कि जहां खाना बनाया जाता है,वहां  कड़ाई  को उसके दाएं तरफ रखना चाहिए, इसे शुभ माना जाता है। इसके अलावा बता दें कि कड़ाई को कभी भी उल्टा नहीं रखना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से व्यक्ति को जीवन में धन संबंधी और कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

PunjabKesari Vastu Tips For Kitchen
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News