Vastu Tips For Home: आपकी नींद और पैसा दोनों हो सकते हैं प्रभावित, सिर्फ गद्दे के नीचे की एक गलती से
punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 06:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Vastu Tips For Home: हमारे जीवन में नींद का बहुत बड़ा महत्व है। अच्छी नींद न सिर्फ हमारे स्वास्थ्य के लिए जरूरी है बल्कि यह हमारे मानसिक संतुलन और जीवन की समृद्धि से भी जुड़ी होती है। लेकिन क्या आपको पता है कि आपके गद्दे के नीचे रखी गई छोटी-छोटी गलतियां आपके घर में कंगाली और अशांति ला सकती हैं ? वास्तु शास्त्र में भी सोने के स्थान को लेकर कई नियम बताए गए हैं, जो हमारी खुशहाली और शांति बनाए रखने में मदद करते हैं। आज हम बात करेंगे उस एक बड़ी गलती की, जो ज्यादातर लोग अनजाने में करते हैं और इसके कारण उनका घर तनाव और आर्थिक तंगी का सामना करता है।
गद्दे के नीचे रखी गलत चीज़ें क्यों होती हैं हानिकारक ?
आपके सोने का स्थान और उसका वातावरण आपके जीवन पर गहरा प्रभाव डालता है। वास्तु के अनुसार, आपका बेडरूम और खासतौर पर आपका गद्दा आपके शरीर और मन की ऊर्जा को संतुलित करने का काम करता है। अगर गद्दे के नीचे अव्यवस्था या गलत चीजें रखी जाएं तो यह नकारात्मक ऊर्जा को जन्म देती हैं। बहुत से लोग गद्दे के नीचे सामान रखने की आदत रखते हैं जैसे पुरानी किताबें, कपड़े, बैग या फिर इलेक्ट्रॉनिक सामान। लेकिन वास्तु शास्त्र में इसे एक बड़ी भूल माना जाता है क्योंकि इससे नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, जो धीरे-धीरे घर की खुशहाली और आर्थिक स्थिति पर बुरा असर डालता है।
बिस्तर के नीचे पुराने और बिखरे हुए कागज रखने से सिर्फ गंदगी नहीं बढ़ती, बल्कि यह नकारात्मक ऊर्जा को भी आकर्षित करता है। जब हम सोते हैं, तो हमारा शरीर पूरी तरह आराम चाहता है लेकिन गद्दे के नीचे रखी बेकार चीजें मानसिक शांति में बाधा डालती हैं, जिससे नींद ठीक से नहीं आती।
यदि आप भी बाकियों की तरह गद्दों के नीचे पुराने कागज रखने की आदत है तो जल्द ही बदल लें। वास्तु के अनुसार ऐसा करना आपके जीवन के बेहद ही खतरनाक साबित हो सकता है। वास्तु एक्सपर्ट्स के अनुसार इस जगह को हमेशा साफ़-सुथरा ही रखना चाहिए नहीं तो न चाहते हुए भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जितना हो सके इस जगह को खाली रखने की कोशिश करें।