मिलते-मिलते हाथ से निकल जाए नौकरी तो करें ये उपाय

punjabkesari.in Tuesday, Oct 26, 2021 - 12:55 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
एक जमाना था जब पढ़े-लिखे लोगों की हमारे देश में बहुत कमी थी लेकिन आज जमाना बदल गया है। आज के युग की सबसे बड़ी आवश्यकता ही शिक्षा है। ऐसे भी माता-पिता हैं जो स्वयं भले ही न पढ़े-लिखे हों परंतु वे भी अपने बच्चों को पढ़ाना-लिखाना चाहते हैं, उन्हें अच्छी शिक्षा दिलाना चाहते हैं ताकि उनका भविष्य उज्जव्ल हो। वे भविष्य में सफल बन सकें, किसी ऊंचे ओहदे पर पहुंच सकें।

आज की युवा पीढ़ी पढ़ने में तेज तर्रार है। आज के बच्चे मात्र 5-6 वर्ष में ही सयाने हो जाते हैं। यही कारण है कि बच्चे पढ़ने-लिखने में बहुत आगे निकल गए हैं। वे उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं और फिर एक कामयाब जीवन की ओर कदम बढ़ाते हैं।

सभी परीक्षाओं को पास करते हुए अंतिम पड़ाव पर आकर भी असफलता का सामना करना पड़े, यह ऐसे ही तो नहीं हो जाता। इसे भाग्य का दोष ही कहा जा सकता है।

यदि आप भी उच्च शिक्षा प्राप्त युवा हैं, अच्छे जॉब  की तलाश में हैं, अपनी शिक्षा के अनुरूप जॉब  चाहते हैं और आपका भाग्य कई बार आपको अंतिम चरण में धोखा दे चुका है तो निम्र में दर्ज सरल और सफलता दिलाने वाले आसान टोटके आजमा कर देखें :

योग्यतानुसार नौकरी न मिलने पर :
किसी भी सोमवार के दिन फिटकरी का एक टुकड़ा लेकर तवे पर गर्म करके फुला लें। उस फिटकरी के टुकड़े को सात बार सिर के ऊपर वार कर किसी गंदे पानी में बहाएं। इस टुकड़े को घर के वाशबेसिन में भी बहाया जा सकता है क्योंकि वह पानी भी गंदे पानी में जाकर गिरेगा।

काम-रोजगार न मिलने पर :
अगर आप कार्य एवं रोजगार की कमी से दुखी और परेशान हैं तथा हीन भावना अनुभव करते हैं तो एक बड़ा सा पीला नींबू लें। उसके चार बराबर टुकड़े कर लें। दिन ढले चौराहे पर जाकर चारों दिशाओं में फैंक दें और बिना पीछे देखे वापस घर आ जाएं। इस प्रयोग को सात दिन लगातार करें।

इंटरव्यू में सफलता :
पीला वस्त्र बिछा कर उस पर 108 मनकों वाली प्राण प्रतिष्ठित स्फटिक माला रख दें तथा सफेद रंग का सूती आसन बिछाकर पूर्व दिशा की ओर मुंह करके बैठ जाएं। केसर और वशीकरण इत्र इस माला पर लगा दें और पूजन करें। फिर धूप, दीप, अगरबत्ती करके उपरोक्त मंत्र का 31 बार उच्चारण करें। इस प्रकार ग्यारह दिन तक करने से वह माला च्वशीकरण मालाज् में परिवर्तित हो जाती है। आप जब भी किसी इंटरव्यू पर जाएं तो उस माला को शर्ट के नीचे पहन कर जाए।

बिगड़ी हुई अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए :
नौकरी नहीं मिल रही, व्यवसाय बंद सा है। आॢथक स्थिति बिगड़ गई है। ऐसी स्थिति में पवन पुत्र हनुमान जी का स्मरण कर निम्र प्रयोग मंगलवार से प्रारंभ करें- 22 पीपल के पत्ते लें। प्रत्येक पत्ते के ऊपर लाल चंदन से राम-राम लिखें। फिर इन पत्तों को ऐसा ध्यान करते हुए च्कौन सो काज कठिन जग माहीं, जो नहीं होत तात तुम पाहींज् हनुमान जी पर चढ़ा दें। ऐसा 22 दिन पर्यंत करें। इस प्रयोग में नियमितता तथा शुद्धता जरूरी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Related News