Vastu Tips: वास्तु के अनुसार, जानें आईना लगाने के ये उपाय जो बदल सकते हैं आपका जीवन
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 02:53 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Vastu Tips: घर का वातावरण हमारे जीवन की गुणवत्ता पर गहरा असर डालता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, सही दिशा और स्थान पर रखी गई वस्तुएं हमारे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं और नकारात्मक प्रभावों को कम करती हैं। आईना, एक सामान्य सी दिखने वाली चीज़, वास्तु में विशेष महत्व रखता है। वास्तु शास्त्र में आईने को बहुत महत्व दिया गया है क्योंकि सही जगह पर लगाए गए आईने न केवल घर को सुंदर बनाते हैं, बल्कि खुशहाली और समृद्धि भी बढ़ाते हैं। गलत दिशा में रखे गए आईने नकारात्मक ऊर्जा पैदा कर सकते हैं, जिससे मानसिक तनाव, परिवार में कलह और वित्तीय असंतुलन जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। तो आइए जानते हैं कि आईने से जुड़े कुछ उपायों के बारे में-
मुख्य द्वार के सामने आईना न लगाएं
घर का मुख्य द्वार सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश द्वार होता है। अगर आईना सीधे मुख्य द्वार के सामने रखा जाए, तो ऊर्जा वापस लौट जाती है। इसे हमेशा साइड में लगाएं ताकि सकारात्मकता घर में बनी रहे।
उत्तर और पूर्व दिशा में आईना रखें
वास्तु के अनुसार, उत्तर और पूर्व दिशा में आईना लगाना शुभ माना जाता है। यह दिशा समृद्धि और शांति को बढ़ावा देती है।
खाने की मेज के पास आईना लगाएं
वास्तु के अनुसार, रसोई या डायनिंग टेबल के पास आईना लगाना लाभकारी होता है। इससे भोजन की मात्रा बढ़ती हुई प्रतीत होती है और परिवार में खुशी और सौहार्द बढ़ता है।
हॉल या लिविंग रूम में आईना लगाएं
लिविंग रूम में आईना लगाना घर को बड़ा और खुला दिखाता है। साथ ही यह मेहमानों के लिए स्वागत का प्रभाव भी बढ़ाता है।