Vastu Tips: घर में हवन के लिए कौन सी दिशा है सबसे Best
punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 06:01 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Vastu Tips: हिंदू धर्म में किसी भी शुभ काम करने से पहले घर में पूजा-पाठ या हवन करने की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है। हवन एक पवित्र और शुभ क्रिया है, जो जीवन में सकारात्मक ऊर्जा लाने और नकारात्मक प्रभावों को दूर करने में मदद करती है। वास्तु के अनुसार, सही दिशा और सही नियमों के साथ हवन करने से इसका प्रभाव और भी शक्तिशाली हो जाता है। तो आइए जानते हैं कि कौन सी दिशा में बैठकर हवन करना चाहिए ताकि इसका पूरा लाभ मिल सके।
हवन की सही दिशा
उत्तर-पूर्व दिशा को भगवान इन्द्र और वास्तु के अनुसार सबसे शुभ मानी जाती है। इसलिए वास्तु के अनुसार, हवन करते समय व्यक्ति को हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा में अपना मुख करके बैठना चाहिए। कहा जाता है कि इस दिशा में बैठकर हवन करने से मानसिक शांति और आध्यात्मिक उन्नति होती है।
क्यों जरूरी है ये नियम?
वास्तु के अनुसार, उत्तर-पूर्व दिशा और वज्रासन मुद्रा में बैठकर हवन करने से मानसिक शांति मिलती है और वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा फैलती है। इसके साथ ही माना जाता है कि हवन में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री से हानिकारक जीवाणु नष्ट होते हैं और वास्तु के अनुसार ये नियम अपनाने से घर में समृद्धि, स्वास्थ्य और खुशहाली आती है।