Vastu Tips: घर में न रखें ये 5 पुरानी चीजें, जो बढ़ाती हैं नकारात्मक ऊर्जा
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 06:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Vastu Tips: हमारा घर सिर्फ ईंट-पत्थरों से बना ढांचा नहीं होता, बल्कि यह हमारी ऊर्जा का केंद्र होता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, हमारे घर में रखी कुछ पुरानी और बेकार चीजें नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती हैं, जिससे जीवन में परेशानियां और दुर्भाग्य बढ़ सकता है। कई बार हम अनजाने में ऐसी पुरानी और बेकार चीजें सालों तक घर में रखे रखते हैं, जो हमारे जीवन में रुकावटें, तनाव और आर्थिक तंगी ला सकती हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहे, तो समय रहते इन चीजों को घर से बाहर निकाल देना ही बेहतर होता है। तो आइए जानते हैं कि ऐसी पुरानी चीजों के बारे में, जिन्हें तुरंत घर से बाहर निकाल देना चाहिए।
फटे-पुराने कपड़े और जूते
बहुत से लोग पुराने और फटे कपड़े या टूटे-फूटे जूते संभाल कर रख लेते हैं, यह सोचकर कि कभी काम आ सकते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसे वस्त्र और जूते जीवन में दरिद्रता और दुर्भाग्य ला सकते हैं।
पुरानी घड़ियां
घर में बंद पड़ी घड़ियां समय के रुक जाने का संकेत मानी जाती हैं। इससे तरक्की में रुकावटें आ सकती हैं और समय के साथ जीवन की गति भी धीमी हो जाती है। ऐसी घड़ियों को या तो ठीक करवाएं या हटा दें।
टूटी-फूटी मूर्तियां या तस्वीरें
वास्तु के अनुसार, घर में भगवान की कोई टूटी हुई मूर्ति या फटी हुई तस्वीर रखी है, तो उसे तुरंत हटा दें। ऐसी चीजें घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलाती हैं और मानसिक अशांति का कारण बन सकती हैं।
पुरानी और खराब किताबें या पेपर्स
वास्तु के अनुसार, बहुत पुराने और फटे हुए दस्तावेज या किताबें भी नकारात्मक ऊर्जा का कारण बन सकती हैं। इन्हें समय-समय पर साफ-सुथरा करके या रीसायकल कर देना चाहिए।