Vastu Tips: इस दिशा में लगाएं पक्षियों की तस्वीर, बढ़ेगी आपकी आर्थिक समृद्धि

punjabkesari.in Tuesday, Jun 10, 2025 - 07:01 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Vastu Tips: आजकल लोग अपने घर को सुंदर बनाने के लिए दीवारों पर कई तरह की तस्वीर लगा देते हैं। वास्तु के अनुसार, घर में रखी गई तस्वीरें और उनकी दिशा हमारे जीवन पर गहरा असर डालती हैं। कई लोग अपने घर में उड़ते हुए पक्षियों की तस्वीर लगाते हैं। घर में पक्षियों की उड़ती हुई तस्वीर लगाना सौभाग्य और समृद्धि का संकेत माना जाता है। तो आइए जानते हैं कि घर में लगाई गई उड़ते हुए पक्षियों की तस्वीर किस बात का संकेत देते हैं और उन्हें किस दिशा में लगाना चाहिए।

PunjabKesari Vastu Tips

पक्षियों की उड़ती हुई तस्वीरें देती है किस बात का संकेत
पक्षी उड़ान, आजादी और सकारात्मक ऊर्जा के प्रतीक माने जाते हैं। इनकी तस्वीर घर में रखने से घर का वातावरण हल्का, खुशनुमा और प्रेरणादायक बनता है और पारिवारिक जीवन में खुशहाली बनी रहती है। साथ ही जीवन में घर की किस्मत और आर्थिक स्थिति बदल जाती है।

PunjabKesari Vastu Tips

कौन-सी दिशा है सबसे शुभ
अगर आप घर में पक्षियों की तस्वीर लगाने चाहते हैं, तो उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा सबसे शुभ मानी जाती है। यह दिशा सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि से जुड़ी होती है। वास्तु के अनुसार, इस दिशा पक्षियों की उड़ती हुई तस्वीर लगाने से आर्थिक लाभ और नए अवसरों की प्राप्ति होती है।

घर में लगाएं इन पक्षियों की तस्वीरें
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में हंस, मोर, आज़ाद पंछी, तोता, कबूतर, लव बर्ड्स की तस्वीर, नीलकंठ की तस्वीर की तस्वीर को लगाना बहुत शुभ माना जाता है। ऐसे पक्षियों की तस्वीर घर में लगाने से कला, रचनात्मकता और प्रेम संबंधों में सुधार होता है और मानसिक शांति और पारिवारिक सुख का प्राप्ति होती है।

PunjabKesari Vastu Tips


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News