Vastu Tips: क्या आपके भी घर के सामने है बिजली का खंभा ? जानें क्या कहता है वास्तु शास्त्र

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 11:52 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के चारों ओर का वातावरण और संरचना महत्वपूर्ण होती है क्योंकि यह घर के अंदर के सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा प्रवाह को प्रभावित कर सकती है। बिजली के खंभे का घर के सामने होना एक सामान्य स्थिति हो सकती है लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार इसे शुभ या अशुभ माना जा सकता है यह इस पर निर्भर करता है कि खंभा किस दिशा में स्थित है और आपके घर का वास्तु किस प्रकार का है। वास्तु शास्त्र में ऊर्जा के प्रवाह को सकारात्मक और नकारात्मक रूप में देखा जाता है। यदि घर के सामने बिजली का खंभा है, तो यह इस बात पर निर्भर करता है कि खंभा किस दिशा में है और यह घर के किस हिस्से को प्रभावित कर रहा है।

PunjabKesari Vastu Tips

Family members remain ill घर के सदस्य रहते हैं बीमार
यदि किसी के घर के सामने बिजली का खम्बा है तो अकसर उस घर के व्यक्ति हमेशा बीमार रहते हैं। कोई न कोई सदस्य हमेशा किसी बीमारी से ग्रस्त रहता है।

A situation of conflict will arise उत्पन्न होगी कलह की स्थिति
यह खंभा घर के सामने होता है, तो यह घर में रहने वाले लोगों की मानसिक शांति को प्रभावित कर सकता है। बिजली के खंभे का घर के सामने होना घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। यह ऊर्जा घर के सदस्यों के मनोबल और मानसिक स्थिति को प्रभावित कर सकती है। इस वजह से लोग छोटी-छोटी बातों पर झगड़ने लगते हैं और परिवार में कलह की स्थिति उत्पन्न होती है।

PunjabKesari Vastu Tips

There always tension बना रहता है हमेशा तनाव
जिस भी घर के सामने बिजली का खंभा होता है, वहां रहने वाले सदस्यों में मानसिक तनाव, असमंजस, और कलह की स्थिति बनी रहती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बिजली के खंभे से निकलने वाली ऊर्जा न केवल वातावरण को प्रभावित करती है बल्कि यह घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है।

Get rid of defects in this way इस तरह पाएं दोषों से छुटकारा

घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने के लिए आप गायत्री मंत्र, हनुमान चालीसा या श्री सुक्त का जाप कर सकते हैं। यह घर में नकारात्मक ऊर्जा को कम करता है और मानसिक शांति बनाए रखता है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ खास यंत्र और प्रतीकों का इस्तेमाल करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ सकता है। जैसे, कुबेर यंत्र, गणेश यंत्र, और स्वस्तिक का प्रयोग घर के विभिन्न स्थानों पर किया जा सकता है।

यदि खंभा हटाना संभव नहीं है या प्रभाव बहुत ज्यादा हो, तो आप किसी वास्तु विशेषज्ञ से मार्गदर्शन ले सकते हैं। वे आपको खंभे के प्रभाव को कम करने के लिए और प्रभावी उपाय सुझा सकते हैं।

PunjabKesari Vastu Tips


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News