Vastu Tips: पर्स में रखें यह खास चीजें, होने लगेगी पैसों की बारिश
punjabkesari.in Monday, Jan 27, 2025 - 02:18 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में किसी भी चीज को रखने की सही जगह और उसके अनुसार उसके प्रभाव को बताया गया है। हर दिन आपकी जेब में रहने वाले पर्स में क्या कुछ रखना चाहिए, इसकी सलाह भी वास्तु शास्त्र में मौजूद है। आमतौर पर हम सभी पर्स में पैसे के अलावा भी बहुत सारे इधर-उधर के सामान रखते हैं, इनमें से बहुत सारी चीजें ऐसी भी होती हैं जिनका पर्स में कोई काम नहीं होता। ऐसी चीजें, जिनका कोई काम न हो, उन्हें पर्स से बाहर कर देना ही उचित है। वास्तु शास्त्र के अनुसार पर्स के अंदर कटे या फटे हुए नोट नहीं रखने चाहिए, खराब कागज भी नहीं रखने चाहिए। माना जाता है इससे आमदनी पर असर होता है। पर्स को गंदा न करें, नियमित रूप से साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए।
Give space to these things in your purse इन चीजों को पर्स में दें जगह
पर्स में लक्ष्मी माता की तस्वीर रखना शुभ माना जाता है। इस तस्वीर को भी समय-समय पर बदल देना चाहिए। साथ ही पर्स के अंदर एक श्रीयंत्र भी रख सकते हैं, इसे माता लक्ष्मी का ही एक रूप माना जाता है।
तुलसी के पत्ते को पवित्र और शुभ माना गया है। इसे पर्स में रखने से आर्थिक समस्याओं का समाधान होता है।
हल्दी को शुभ और मंगलकारी माना जाता है। पर्स में हल्दी की एक गांठ रखने से धन संबंधित बाधाएं दूर होती हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कौड़ी मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है। इसलिए पर्स में कौड़ियों को जरूर रखें। माना जाता है कौड़ियों को पर्स में रखने से आर्थिक तंगी जल्द ही दूर हो जाती है।