Karwa Chauth 2020: आज अपनी लव लाइफ को रोमांटिक बनाने के लिए करें ये काम

punjabkesari.in Wednesday, Nov 04, 2020 - 08:27 AM (IST)

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Karwa Chauth 2020: आज सुहागिनों का प्रिय पर्व यानि करवा चौथ है। ये व्रत पति-पत्नी में विश्वास और अटूट प्रेम का रूप है। ज्योतिष और वास्तु के अनुसार कुछ खास उपाय  किए जाएं तो लव लाइफ को रोमांटिक, सुखी व खुशहाल बनाया जा सकता है।

PunjabKesari Vastu for the bedroom
Vastu and feng shui tips for love life: वास्तु विद्वानों का मानना है की आज के दिन पति-पत्नी को दक्षिण दिशा में एक साथ नहीं रहना चाहिए। इससे कलह और गलतफहमियां पैदा होती हैं।
शाम को करवा चौथ की पूजा के बाद अपने पति के साथ कुछ प्यार भरे पल दक्षिण पश्चिम दिशा में व्यतित करें।

बेडरुम में हसबैंड-वाइफ सिर्फ अपनी रोमांटिक तस्वीर लगाएं अन्य कोई भी चित्र न लगाएं। खासतौर पर नेगेटिव इमोशन वाली तस्वीरों से परहेज करें जैसे गुस्सा, रोना, संघर्ष और लड़ाई।

बैडरुम में रोमांटिक वातावरण पैदा करने के लिए डिम लाइट रखें, ब्राइट लाइट का इस्तेमाल न करें।

PunjabKesari Vastu for the bedroom

बैडरुम में हर वस्तु जोड़े से रखें, कोई भी सिंग्ल चीज़ न रखें। ऐसा करने से आप दोनों की जोड़ी हमेशा बनी रहेगी और सदा के लिए एक दूसरे के साथ रहेंगे।

बैडरुम में इश्क, प्यार और मोहब्बत बनाए रखने के लिए लाल रंग की वस्तुओं का प्रयोग अधिक करें।

PunjabKesari Vastu for the bedroom
शयनकक्ष में कोई भी पानी युक्त चीज़ न रखें। घर में हरे-भरे पेड़-पौधे लगाकर हरियाली रखें।

अपने बैडरुम के दरवाजे को बंद रखें। उसे कभी भी खुला न छोड़ें।

PunjabKesari Vastu for the bedroom


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News