Vastu for business shop: व्यवसाय में तरक्की के लिए दुकान पर करें ये कारगर उपाय

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 02:00 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Vastu tips for shop business: वास्तुशास्त्र के सिद्धांतों को केवल घर ही नहीं, व्यवसाय से जुड़े क्षेत्रों में भी लागू किया जाना शुभ माना जाता है। अगर आप व्यापारी हैं तो वास्तु के सिद्धांतों का उपयोग दफ्तर, फैक्ट्री या दुकान में भी कर सकते हैं। यदि आपकी दुकान है तो उसमें सामान के लिए बनाई जाने वाली अलमारी की दिशा का भी खास ख्याल रखने की जरूरत है।

PunjabKesari Vastu for business shop

वास्तु के अनुसार दुकान में अलमारी हमेशा उत्तर-पश्चिम दिशा में बनाना बहुत शुभ होता है। ऐसा करने से आपको लाभ मिलेगा और व्यवसाय में तरक्की भी मिलेगी।

PunjabKesari Vastu for business shop

कारोबार के क्षेत्र की दुकान या शोरूम का मुख्य दरवाजा हमेशा बीच में होना चाहिए।

PunjabKesari  Vastu for business shop

व्यवसाय स्थल पर मंदिर को हमेशा ईशान कोण में भी बनाना या रखना चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और लाभ मिलता है।

PunjabKesari Vastu for business shop
दुकान या व्यवसाय स्थल में रंग कैसा किया जाए, यह भी महत्वपूर्ण माना जाता है। मान्यता है कि घर की तरह दुकान या ऑफिस में हल्के रंगों का उपयोग करना चाहिए। इससे पॉजिटिविटी बनी रहती है।

PunjabKesari Vastu for business shop
कारोबारी दुकान या ऑफिस में पांचजन्य शंख भी स्थापित करने से धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।

PunjabKesari  Vastu for business shop

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News