Vastu Feng Shui Tips For Married Life: मैरिड लाइफ में वापिस लाएं वही पुरानी गर्माहट...

punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2025 - 02:43 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Relationship Tips: पति-पत्नी के बीच सैद्धांतिक बात को लेकर तकरार होना सामान्य बात है। लेकिन तकरार बात-बात पर होने लगे और दांपत्य जीवन में मधुरता या संबंधों में आए दिन तनाव होने लगे, तो यह विचारणीय बात है। वास्तु या फेंगशुई में बताए गए कुछ उपायों को अपनाने से पति-पत्नी के संबंध में मधुरता आती है। यदि आप चाहें, तो इन्हें अपना कर देख लें।

PunjabKesari Vastu Feng Shui Tips For Married Life

पति-पत्नी अपने शयनकक्ष में लव बर्ड का जोड़ा लगाएं। इससे उनके बीच रोमानी संबंध बने रहते हैं। लव बर्ड खरीदते समय ध्यान रखें कि उसमें दो ही परिंदे हों।

PunjabKesari Vastu Feng Shui Tips For Married Life

जिन लोगों के वैवाहिक जीवन में तनाव बना रहता हो, उन्हें घर के शयनकक्ष के दक्षिण-पश्चिम कोण में स्फटिक के गोले को रखना उपयोगी सिद्ध होगा। इससे जीवन में मधुरता आएगी।

यदि आपके वैवाहिक जीवन में बाधाएं आ रही हैं, तो अपने शयनकक्ष के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में दो गुलाबी रंग की मोमबत्तियां जलाएं। इससे आपके घर की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होगी एवं संबंधों में सुधार होगा।

उत्तर-पश्चिम के क्षेत्र में अगर कोई खिड़की नहीं है, तो यह स्थिति रिश्तों में घुटन पैदा करती है। इसके लिए उत्तर-पश्चिम के कोने में फेंगशुई की घंटियां टांग दें।

PunjabKesari Vastu Feng Shui Tips For Married Life

हर रोज अपने शयनकक्ष में अपनी रुचि के अनुसार सुगंधित ताजा फूलों का एक गुलदस्ता सिरहाने एक कोने में रखें। यह आपके लिए शुभ और लाभकारी रहेगा।

ध्यान रखें कि शयनकक्ष में वाशबेसिन नहीं हो। अन्यथा पति-पत्नी के आपसी संबंध में कमी हो सकती है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News