मोबाइल से भी घर में आता है वास्तु दोष

punjabkesari.in Monday, Dec 24, 2018 - 04:25 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा(video)
मोबाइल फोन एक ऐसा यंत्र है, जो छोटे बच्चे से लेकर बड़े-बूढ़े तक की जरूरत बन चुका है। दिनचर्या का आरंभ हो या रात की गुड नाईट, फैमिली मेंबर्स से ज्यादा यह व्यक्ति के क्लोज हो गया है। जो लाइफ को हर तरह से प्रभावित कर रहा है। ज्योतिष विद्वानों का कहना है यदि आप अपने मोबाइल को यंत्र न मानकर ग्रहों और नक्षत्रों को स्ट्रांग करने के लिए यूज करें तो बहुत सारी अनचाही परेशानियों से बच सकते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि आपका सूर्य शुभ प्रभाव दे रहा है तो अपनी मोबाइल एप्लीकेशन जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाह्टएप आदि को फोन की पूर्व दिशा में सेट करें। इसकी सकारात्मकता आप खुद अनुभव करनी शुरू करेंगे। अधिक से अधिक लोगों के साथ आप जुड़ेंगे।
PunjabKesari
कांटेक्ट लिस्ट में जब भी कुछ सेव करें फैमिली मैंबर्स और करीबीयों के नाम के आगे प्यारी सी स्माइली लगाएं। जिससे आपको अपने रिश्तों के प्यार का अहसास हरदम होता रहे। जॉब या कारोबार से जुड़े लोगों का नाम सेव करते वक्त उनके साथ डॉलर, रुपया या कुछ भी मनचाहा स्टिकर लगा लें। इससे रिश्तों को मेंटेंन करने में आसानी रहेगी।
PunjabKesari
आज दिन में जितनी अधिक बार लोग अपने मोबाइल को देखते हैं, उतने अधिक ध्यान से शायद ही किसी ओर चीज़ को देखते होंगे। अपनी खुद की डीपी लगाने की बजाय वॉलपेपर ऐसा हो जो आपका लक्ष्य हो ताकि आपको इंस्पिरेशन मिलती रहे। जो चीज़ आपके तन-मन को सुकून दे या एक प्यारी सी मुस्कराहट ले आए, उसका वॉलपेपर भी लगाया जा सकता है।
PunjabKesari
फोन सुनने के लिए राइट-लेफ्ट साइड का ध्यान रखें। जिस डायरेक्शन से फोन सुना जाता है, उसकी अपोजिट दिशा एक्टिव होती है। प्रोफेशनल लाइफ में सीधे कान पर फोन यूज करें। अन्य लोगों से बात करते हुए उल्टे कान की तरफ फोन लगाएं।
आपने कोई interview नहीं face किया तो यहां क्लिक करें(video)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News