वैलेंटाइन डे: प्यार के इजहार का अंदाज निराला, अभिभावकों का रहेगा युवाओं पर पहरा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 14, 2018 - 09:12 AM (IST)

जालंधर (शीतल जोशी): हमें तुमसे प्यार कितना, ये हम नहीं जानते, मगर जी नहीं सकते, तुम्हारे बिना...सप्ताह भर का इंतजार खत्म, लो अब आ गया फुल एंड फाइनल वैलेंटाइन डे। जब युवा अपने प्यार का इम्तिहान देंगे। कोई प्यार के इम्तिहान में पास होगा तो किसी को करना पड़ेगा अगले साल तक का इंतजार। 18वीं शताब्दी में संत वैलेंटाइन द्वारा दिए गए प्यार के संदेश को सारी दुनिया ने 14 फरवरी को ‘वैलेंटाइन डे’ के रूप में मना कर मान्यता दी है। विश्व भर में वैलेंटाइन डे पर युवाओं का उल्लास देखते ही बनता है। हर कोई अपने जज्बातों को शब्दों में बयां करने और अपने महबूब को रिझाने के अनोखे और नए तरीके सोचने में लगा है। जिंदगी में सच्चे प्यार को पाना हर किसी का सपना होता है पर कोई किस्मत वाला ही प्यार के समुंदर में सच्चे प्यार की तलाश कर पाता है। 


प्यार का इजहार, ऑनलाइन करेंगे यार...
प्यार किसी से कब होता है, जब होना हो तब होता है, प्यार का क्या मतलब होता है, प्यार का मतलब रब्ब होता है...जहां प्यार को रब्ब की संज्ञा दी गई हो वहां प्रेमी प्यार का इजहार करने से कैसे चूक सकते हैं। प्यार का इजहार करने के लिए युवाओं ने कई तरीके सोच रखे हैं। 


सुधीर ने बताया कि उसने चॉकलेट, टैडी बीयर और रेड रोज का पहले से ही ऑनलाइन ऑर्डर कर दिया है। वैलेंटाइन पर वे अपनी बचपन की फ्रैंड को प्रपोज करेंगे। आंचल ने बताया कि एक मैट्रीमॉनियल साइट्स पर उसको उसका हमसफर मिल गया है लेकिन प्यार का इजहार करने के लिए दोनों ही इस दिन का इंतजार कर रहे हैं। जिंदगी भर खुशियों के साथ निभाने का वायदा करते हुए पति-पत्नी भी एक-दूसरे संग प्यार का इजहार करेंगे।


यह वैलेंटाइन होगा खास...
‘प्यार’ एक ऐसा शब्द है जिसने हर रिश्ते को अपनी डोर में बांधा हुआ है। प्यार की इस डोर से बंधे हम समाज में मां-बाप, पति-पत्नी, भाई-बहन और दोस्तों के साथ न जाने-कितने रिश्ते निभाते हैं। कुछ समय पूर्व तक जहां ‘प्यार’ के बारे में बात करने और इसके इजहार करने को लेकर कुछ खास अच्छी सोच नहीं थी, वहीं आज हर रिश्ते में ‘प्यार’ की अहमियत को मान्यता देते हुए हर कोई वैलेंटाइन डे पर अपने रिश्तों को मजबूत बनाने की पहल करते हुए प्यार का संदेश बांटेगा। 


रूठी पत्नी को मनाएं, जीवन को महकाएं 
आदित्य ने बताया कि वैलेंटाइन वीक की शुरूआत से ही काम में व्यस्त होने की वजह से उसकी पत्नी कुछ नाराज है। वैलेंटाइन डे पर वह उसके साथ मूवी और कैंडल लाइट डिनर करने की प्लानिंग कर रहे हैं। शिवम ने बताया कि उसकी शादी को अभी 1 सप्ताह ही हुआ है, कुछ रस्मों के लिए पत्नी मायके गई है लेकिन वह ‘वैलेंटाइन डे’ पर उसे सरप्राइज गिफ्ट भेंट करेंगे। 


प्यार के इजहार का अंदाज निराला 
‘प्यार मोहब्बत दिल का खेल, कोई होगा पास तो कोई होगा फेल...’ वैलेंटाइन डे पर लड़के रैड रोज लेकर जहां बेधड़क होकर अपने प्यार का इजहार करते हुए मस्ती करेंगे वहीं लड़कियां भी अपनी फ्रैंड्स के साथ गोभी का फूल, व्हाट्सएप मैसेज करके विश करने की सोच रही हैं। सुप्रिया ने बताया कि उसने तो स्पैशल लाल रंग की ड्रैस खरीदी है। गौरव ने कहा कि प्यार के दिन वह अपने प्यार से जीवन भर का साथ मांग कर वैलेंटाइन मनाएंगे। 


अभिभावकों का रहेगा युवाओं पर पहरा
कुछ परिवारों में अभिभावक अभी भी बच्चों की ओर से मनाए जाने वाले वैलेंटाइन वीक को पसंद नहीं करते इसलिए उन्होंने बच्चों को पहले से ही काफी हिदायतें दे रखी हैं। वैलेंटाइन डे और महाशिवरात्रि के एक ही दिन होने की वजह से बच्चों की प्यार के नाम पर की जाने वाली फुल्लड़बाजी पर कुछ लगाम लगी रहेगी। इसके अतिरिक्त कुछ परिवारों ने परिवार संग किसी पिकनिक, मूवी या कहीं घूमने जाने के प्रोग्राम भी बना रखे हैं।


लाल रंग की बहार..
‘प्यार’ के इजहार में लाल रंग का विशेष महत्व है इसलिए लाल रंग के गुलाब, लाल रंग के टैडी, लाल रंग वाले गिफ्ट्स, लाल रंग के कपड़ों को पहनने का युवाओं में खासा क्रेज है। साहिल व केशव ने मस्ती भरे अंदाज में बताया कि वे तो रैड रोज लेकर कई लड़कियों को प्रपोज करेंगे शायद कहीं चांस लग जाए और उनको भी उनका वैलेंटाइन मिल जाए।
 

यह वैलेंटाइन होगा खास...
‘प्यार’ एक ऐसा शब्द है जिसने हर रिश्ते को अपनी डोर में बांधा हुआ है। प्यार की इस डोर से बंधे हम समाज में मां-बाप, पति-पत्नी, भाई-बहन और दोस्तों के साथ न जाने-कितने रिश्ते निभाते हैं। कुछ समय पूर्व तक जहां ‘प्यार’ के बारे में बात करने और इसके इजहार करने को लेकर कुछ खास अच्छी सोच नहीं थी, वहीं आज हर रिश्ते में ‘प्यार’ की अहमियत को मान्यता देते हुए हर कोई वैलेंटाइन डे पर अपने रिश्तों को मजबूत बनाने की पहल करते हुए प्यार का संदेश बांटेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News