Vaishno Devi gufa: आरती के दौरान गायक कुमार विशु व सुश्री स्वरांशी द्वारा संयुक्त रूप से दी गई प्रस्तुति
punjabkesari.in Thursday, Oct 19, 2023 - 07:44 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2023_10image_07_42_085311414vaishnodevinews4.jpg)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा (अमित): मां वैष्णो देवी भवन पर शारदीय नवरात्रों के बुधवार की सुबह हुई अटका आरती के दौरान गायक कुमार विशु व सुश्री सबरांशी द्वारा संयुक्त रूप से अपनी विशेष प्रस्तुति दी गई। जिसकी अटका स्थल पर मौजूद भक्तों द्वारा काफी सराहना की गई।
इस दौरान कुमार विशु द्वारा व सुश्री स्वरांशी द्वारा "तेरे नाम की मस्ती में दीवाना हो जाऊं" व "रिमझिम फुआरे गूंजे जयकारे मां के भवन में" की प्रस्तुति देखकर अटका स्थल स्थल में बैठे भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। भक्ति तालियों के साथ कलाकारों की हौसला अफजाई करते नजर आए। इसके उपरांत मुख्य पुजारी द्वारा मां भगवती की पूजा अर्चना व आरती करते हुए भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया।
अमित शर्मा
poloelex77@gmail.com