Vaishno Devi: सुबह 7 से शाम 6 बजे तक श्रद्धालु ले सकते हैं भैरव घाटी रोपवे सुविधा का लाभ
punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2024 - 08:55 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा (अमित): मां वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान भैरव घाटी में नमन करने के बाद ही यात्रा संपूर्ण होती है। इन श्रद्धालुओं की भबन से भैरव घाटी का सफर सुखद बनाने के लिए बोर्ड प्रशासन द्वारा रोपवे सेवा चलाई जा रही है। इस सेवा का लाभ श्रद्धालु सुबह 7 से शाम 6 बजे तक श्रद्धालु ले सकते हैं। इस रोपवे सेवा की टिकट श्रद्धालु ऑनलाइन या ऑफलाइन (मोके पर) से ले सकते हैं।
मान्यता है कि माता वैष्णो देवी से भैरव बाबा को वरदान मिला है कि वैष्णो देवी भवन पर प्राकृतिक पिंडियों के समक्ष नमन के बाद भैरव घाटी में भैरव बाबा के दर्शन करने के बाद ही वैष्णो देवी यात्रा संपूर्ण होगी। इसी मान्यता के तहत उक्त रोपवे सेवा शुरू होने से पहले श्रद्धालुओं को भवन-भैरव घाटी की दुर्गम चढ़ाई चढ़नी पड़ती थी पर रोपवे सेवा शुरू होने के बाद श्रद्धालु सुखद तरीके से भैरव घाटी में भी नमन कर रहे हैं।