Vaishno Devi: नवरात्रों के चलते श्राइन बोर्ड प्रशासन श्रद्धालुओं के लिए कर रहा है विशेष प्रबंध
punjabkesari.in Saturday, Oct 01, 2022 - 09:58 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा (अमित): श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने के लिए हमेशा से प्रयास किए जाते हैं। नवरात्रों के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ में बढ़ोतरी के मद्देनजर श्राइन बोर्ड प्रशासन द्वारा यात्रा मार्ग पर सुविधाओं को भी बढ़ाया जाता है।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें
इसी कड़ी के तहत श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा यात्रा मार्ग पर बने भोजनालयों में नवरात्रों को देखते हुए फलाहार आदि की भी व्यवस्था की गई है ताकि नवरात्रों के व्रत रख कर यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। श्रद्धालु यात्रा मार्ग पर बने भोजनालयों में निर्धारित रेट देकर व्रत के लिए फलाहार ले रहे हैं।
अमित शर्मा
poloelex77@gmail.com