Uttarakhand: स्वयंभू बाबा ने बागेश्वर में झील के किनारे अवैध मंदिर बनाया

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2024 - 07:12 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

देहरादून (प.स.): एक स्वयंभू बाबा द्वारा उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में सुंदरढुंगा नदी घाटी में एक हिमनद से निकलने वाली पवित्र झील के पास अवैध रूप से मंदिर का निर्माण किए जाने से स्थानीय लोगों में नाराजगी है, जिन्होंने उस पर झील में नहाकर उसे अपवित्र करने का आरोप भी लगाया है।

 बागेश्वर के पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने कहा, ‘लकड़ी और पत्थर से बनी संरचना एक छोटा-सा मंदिर है। यह अवैध है और इसे लावारिस भूमि पर बनाया गया है।’ 

कोंडे का मानना है कि स्थानीय लोगों ने ही बाबा की मंदिर को बनाने में मदद की, जब उसने उन्हें यह बताया कि उसे स्वप्न में मंदिर निर्माण किए जाने का ‘दैवीय आदेश’ मिला है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News