UP CM Adityanath on Gyanvapi issue: ज्ञानवापी को यदि मस्जिद कहेंगे तो होगा विवाद, मस्जिद है तो वहां त्रिशूल क्या कर रहा है: योगी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2023 - 07:48 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

लखनऊ/वाराणसी (इंट.): ज्ञानवापी विवाद पर पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी को यदि मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा। भगवान ने जिसको दृष्टि दी है, वह देखे न। आखिर मस्जिद के अंदर त्रिशूल क्या कर रहा है। हमने तो नहीं रखे हैं न। वहां ज्योतिर्लिंग और देव प्रतिमाएं हैं। दीवारें चिल्ला-चिल्लाकर क्या कह रही हैं ? सी.एम. ने कहा कि इस मामले में समाधान का प्रस्ताव मुस्लिम समाज की ओर से आना चाहिए।

सी.एम. योगी ने कहा कि  ज्ञानवापी के मामले में ऐतिहासिक गलती हुई है। इसे मस्जिद कहना गलत होगा। 

अखिल भारतीय संत समिति ने किया समर्थन : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  द्वारा ज्ञानवापी पर दिए गए बयान का अखिल भारतीय संत समिति ने समर्थन किया है। अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने समर्थन करते हुए कहा कि संत समिति कई वर्षों से पूछ रही है कि क्या अरबी, उर्दू या फारसी में कहीं ज्ञानवापी शब्द का उल्लेख किया है। यदि ज्ञानवापी का शब्द उर्दू का हो तो मुस्लिम बात करें। वास्तव में ज्ञानवापी मस्जिद नहीं है यह पूर्णतया मंदिर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News