Upang Lalita Vrat Shubh Muhurat: उपांग ललिता व्रत के शुभ मुहूर्त में करें उपाय और पूजा, मिलेगा जीवन का सबसे बड़ा सुख
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 06:48 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Upang Lalita Vrat 2025: हर वर्ष शारदीय नवरात्रि के पांचवें दिन उपांग ललिता व्रत और पूजा करने का विधान है। मां ललिता दस महाविद्याओं में से एक और देवी पार्वती का ही एक स्वरूप हैं। मां के इस स्वरूप को त्रिपुरा सुंदरी, षोडशी और राजेश्वरी के नामों से भी जाना जाता है। यह सुंदरता, शक्ति और सौभाग्य की देवी हैं।
Upang Lalita Vrat auspicious time उपांग ललिता व्रत शुभ मुहूर्त
पंचमी तिथि का प्रारंभ 26 सितंबर 2025 को सुबह 09:33 बजे होगा। पंचमी तिथि का समापन 27 सितंबर 2025 को दोपहर 12:03 बजे तक होगा।
अभिजित मुहूर्त- 11:48 ए एम से 12:36 पी एम
Upanga Lalita Puja Vidhi उपांग ललिता पूजा विधि
प्रातः स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें। व्रत का संकल्प लेकर देवी ललिता की प्रतिमा या चित्र को लाल वस्त्र पर स्थापित करें।
हल्दी, कुमकुम, फूल, धूप, दीप और नैवेद्य से पूजा करें। मां को विशेषकर लाल फूल और लाल चुनरी अर्पित करें। ॐ ललितायै नमः या श्री ललिता सहस्रनाम का जप करें। व्रत कथा कर आरती करें और प्रसाद बांटें।
Upanga Lalita Remedy उपांग ललिता उपाय
इस दिन लाल पुष्पों का गुच्छा मां ललिता को चढ़ाकर घर के पूजा घर में रखें, सुख-शांति बनी रहती है।
संतान सुख के लिए स्त्रियां देवी को दूध से बनी मिठाई अर्पित करें।
आर्थिक समृद्धि हेतु श्री सूक्त का पाठ करें।
दाम्पत्य सुख हेतु दंपत्ति मिलकर देवी का पूजन करें और लाल चुनरी चढ़ाएं।