Unlucky Signs Before Journey: सफर से पहले रहे सावधान! इन 8 इशारों को नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 06:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Unlucky Signs Before Journey: हर किसी को यात्रा करने का बहुत शौक होता है। ऐसे में यात्रा के दौरान कुछ ऐसे संकेत मिलते हैं, जिन्हें शुभ-अशुभ माना जाता है। यात्रा के दौरान मिलने वाले संकेतों को हमें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। घर से बाहर निकलते समय या रास्ते में कुछ अजीब सी चीजें या घटना होने लगे तो ऐसे संकेत हमें अनजाने खतरे के बारे में चेतावनी देते हैं, क्योंकि ये हमारी सुरक्षा और से सीधे जुड़े होते हैं। तो आइए जानते हैं वो महत्वपूर्ण संकेत जिनके बिना यात्रा करना खतरनाक हो सकता है।
किसी से झगड़ा या कड़वी बात हो जाना
यात्रा पर जाने से पहले अगर किसी से झगड़ा या कड़वी बात हो जाएं, तो ये अच्छा संकेत नहीं होता। इसलिए हो सके तो अपनी यात्रा के दौरान सावधानी बरतें।
बाहर निकलते ही छींक आना
अगर कहीं जाने से पहले छींक आ जाए तो इस संकेत को शुभ नहीं माना जाता है। कहा जाता है कि इससे यात्रा में बाधाएं आ सकता है और काम में रुकावट आ सकती है।
मरा हुआ जीव रास्ते में दिखना
किसी यात्रा पर जाते समय अगर कोई मरा हुआ जीव रास्ते में दिख जाए तो ये संकेत बहुत बुरा होता है। माना जाता है कि इससे यात्रा सफल नहीं होगी।
घर से निकलते ही जूता या चप्पल टूट जाना
घर से निकलते ही जूता या चप्पल टूट जाना अशुभ संकेत माना जाता है। ऐसे समय में कई लोग घर लौटकर दोबारा निकलना बेहतर मानते हैं।