Tweet picture of Maa Kali: देवी काली से संबंधित ट्वीट को लेकर यूक्रेन ने माफी मांगी
punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2023 - 10:50 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
लंदन (प.स.): यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमिन झापरोवा ने देश के रक्षा मंत्रालय द्वारा देवी काली का गलत चित्रण किए जाने को लेकर मंगलवार को खेद जताया और इस कृत्य के लिए क्षमा मांगते हुए कहा कि यह देश और इसके लोग अद्वितीय भारतीय संस्कृति का सम्मान करते हैं। झापरोवा ने 9 अप्रैल को भारत की यात्रा की थी और भारत को ‘विश्वगुरु’ कहकर संबोधित किया था।
झापरोवा ने देवी काली से जुड़ी इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा व्यापक स्तर पर रोष जताए जाने के बाद एक ट्वीट में कहा कि भारत के समर्थन की अत्यधिक सराहना करते हैं। चित्र हटा दिया गया है। यूक्रेन परस्पर सम्मान और मित्रता की भावना के साथ सहयोग बढ़ाने को प्रतिबद्ध है।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के विवादास्पद ट्वीट को अब हटा लिया गया है। इसमें विस्फोट के धुएं के बीच देवी काली का एक विकृत चित्र लगाकर ‘कलाकृति’ लिखा गया था। यह चित्र 30 अप्रैल को ट्वीट किया गया जिसे लेकर सोशल मीडिया मंच पर रोष प्रकट किया गया था।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में वरिष्ठ सलाहकार कंचन गुप्ता ने 30 अप्रैल को यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के ट्वीट को सांझा करते हुए कहा था, ‘‘दुष्प्रचार करने के लिए बनाए गए पोस्टर में देवी काली का चित्र लगाया गया। यह विश्वभर में हिंदू समुदाय की भावनाओं पर हमला है। यूक्रेन ने देवी काली का इस तरह से उपहास किया है जैसा कभी किसी सरकार या देश ने नहीं किया।