ट्यूलिप गार्डन में पहले 15 दिनों में 4.46 लाख सैलानी आए, बना रिकार्ड

punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 08:29 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

श्रीनगर/जम्मू, (कमल): एशिया के सबसे बड़े श्रीनगर के इंदिरा गांधी मैमोरियल ट्यूलिप गार्डन ने पहले 15 दिनों के भीतर 4.46 लाख सैलानियों का आंकड़ा पार करके पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पर्यटन के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ट्यूलिप गार्डन ने एक नया रिकार्ड बनाया है।

फ्लोरीकल्चर, गार्डन और पार्क विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इंदिरा गांधी मैमोरियल ट्यूलिप गार्डन श्रीनगर ने चल रहे ट्यूलिप शो के सिर्फ 15 दिनों के भीतर पिछले साल के 4,46,154 आगंतुकों के रिकॉर्ड को पार कर लिया है। ट्यूलिप गार्डन में वर्तमान में 74 जीवंत किस्मों के 1.7 मिलियन ट्यूलिप बल्ब हैं। हालांकि शो के कई दिन शेष बचे हैं और यह आंकड़ा इससे भी काफी अधिक रहने की संभावना है।

एशिया के सबसे बड़े गार्डन का दर्जा प्राप्त : श्रीनगर स्थित ट्यूलिप गार्डन को एशिया के सबसे बड़े उद्यान का दर्जा प्राप्त है। इसने वर्ष 2023 में एशिया के सबसे बड़े गार्डन के रूप में बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में स्थान प्राप्त किया है। पिछले वर्ष 2024 में 30 दिनों में 4.46 लाख से अधिक आगंतुक इसके जीवंत फूलों को देखने के लिए आए थे जिनमें 2000 से अधिक विदेशी सैलानी थे। वहीं वर्ष 2023 में स्थानीय और विदेशी आगंतुकों सहित 3.70 लाख से अधिक सैलानी आए थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News