Tuesday special: ब्रह्मचर्य धारण करके करें ये काम, बजरंगबली पूरी करेंगे हर आस

punjabkesari.in Tuesday, Aug 24, 2021 - 08:08 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Tuesday special: मंगल मूर्ति हनुमान जी की अलौकिक शक्तियों को पार पाना असम्भव है। महावीर को अष्ठ सिद्धि और नौ निधियों के दाता कहा जाता है। हनुमान जी की भक्ति से अनेक प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है। माना जाता है कि कलयुग में हनुमान जी अपने भक्तों के लिए रक्षक बन कर सहायता करते हैं। बजरंगबली को प्रसन्न करने के बहुत से उपाय लोग करते हैं। करें भी क्यों न जिन्हें संकट मोचन कहा जाता है तो वो अपने शरण में आए याचक की प्रार्थना कैसे स्वीकार नहीं करेंगे। सर्व प्रथम तो यह की हनुमान जी को ज्योतिष में मंगल ग्रह का स्वामी मानते हैं। इनकी कृपा से मंगल दोष से पीड़ित व्यक्ति को राहत मिलती है, शनि के प्रकोप से बचने के लिए भी इनकी शरण सबसे सरल व कारगर उपाय है। कर्मों के कारण व्यक्ति को संताप भुगतने पड़ते हैं। उससे बचने के लिए महावीर की भक्ति के कुछ नियमों का पालन करते हुए ये उपाय करने पर शीघ्र सफलता मिलती है। हनुमान जी से बड़ा सन्यासी इस जगत में कोई नहीं। ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए वे अतुल्य शक्तियों के स्वामी बन गए। ब्रह्मचर्य जीवन का पालन करने वालों पर इनकी विशेष कृपा मिलती है।

PunjabKesari Tuesday special
अगर किसी व्यक्ति को बंधन मुक्ति चाहिए हो अर्थात वह कहीं फंस गया हो, जेल में हो या किसी के बंधन में है, जादू टोने का शिकार हो तो ऐसे में 53 दिन लगातार ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए हनुमान जी के मंत्रों का जाप करे। संकट मोचन का जाप करते हुए चमेली के तेल का दीपक जलाएं।

कार्य सिद्धि के लिए ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ कम से कम 100 बार तक करें, इच्छित वर मिलेगा।

PunjabKesari Tuesday special
विद्यार्थी जीवन में उन्नति, खेल में प्रसिद्धि के लिए ब्रह्मचर्य का सख्ती से पालन 4 वर्ष तक करते हुए हनुमान जी को प्रतिदिन लौंग व मोदक चढ़ाएं। ऊर्जा का संचार अद्भुत रूप में आपके जीवन में होगा।

ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए प्रतिदिन वानरों को गुड़ चना खिलाने से यश व कीर्ति की प्राप्ति होती है।

PunjabKesari Tuesday special
नीलम
neelamkataria0012@gmail.com

PunjabKesari Tuesday special


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News