आप का राशिफलः 11 नवंबर, 2019

punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2019 - 08:54 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आज तारीख 11 नवंबर दिन सोमवार कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि है। ज्योतिष गणना के अनुसार चंद्र मेष राशि व अश्विनी नक्षत्र का योग है। हिंदू पंचांग के अनुसार आज बैकुंठ चतुर्दशी का त्योहार मनाया जाएगा। कहते हैं कि इस दिन भगवान शिव श्री हरि से मिलने बैकुंठ धाम गए थे ताकि वे दोबारा से सृष्टि का कार्यभार संभालें। इस दिन पूरी विधि-विधान के साथ महादेव व भगवान विष्णु की आराधना की जानी चाहिए। इसके साथ ही पंडित कमल नंदलाल से अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।

भाग्यांक 7
शुभरंग ग्रे
शुभदिशा उत्तरपूर्व
राहुकाल 08:04 से 09:25
भद्रा 18:02 से 06:36
रवि योग 06:44 से 19:18
विशेष: मणिकर्णिका स्नान, कार्तिक चौमासी चौदस

आज का उपाय: शिवलिंग पर चंदन का इत्र चढ़कर इस्तेमाल करें। ऐश्वर्य प्राप्ति होगी।

जन्मदिन का उपाय: पानी में रात रानी का इत्र मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। जीवन में खुशियां आएंगी।

आज का महाउपाय: शिवलिंग पर चढ़े सफ़ेद फूल बेडरूम में छुपाकर रखें। मनोकामनाओं पूर्ति होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News