आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
punjabkesari.in Sunday, Jun 23, 2024 - 07:39 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Today's Birthday Prediction: आज आप के जन्मदिन की आप को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 23 जून में जन्में व्यक्तियों का मूलांक 5 होता है जिनके स्वामी बुध देव हैं। मूलांक 5 वाले जातक बुद्धिमान और चतुर होते हैं। ये लोग अक्सर परिस्थितियों से बाहर निकलने का रास्ता अपने बौद्धिक चातुर्य से निकालते हैं। इन लोगों की शिक्षा भी अच्छी रहती है। ये लोग नौकरी की अपेक्षा स्वयं के कारोबार में ज्यादा रुचि रखते हैं। मूलांक 5 वाले जातक हंसमुख होते हैं। इन्हें दूसरे लोगों से बातचीत करना और मित्र बनाना अच्छा लगता है। लोग इनकी बातों से प्रभावित रहते हैं और इनसे बात करना पसंद करते हैं। इनके मित्र अधिक संख्या में होते हैं परंतु बहुत गहरी मित्रता कुछ कम ही लोगों के साथ होती है। मूलांक 5 वाले जातक दूसरों के साथ बात करने में हिचकिचाते नहीं हैं। इन लोगों में अद्भुत वाककला होती है। ये लोग मार्केटिंग, सेल्स, कम्युनिकेशन इत्यादि क्षेत्रों में अच्छा नाम कमाते हैं।
आज जिन जातकों का जन्मदिन है यह वर्ष आपके लिए शुभ परिणाम वाला रहेगा। इस साल आपको कार्य में सफलता मिलेगी। नए काम शुरू करने के अवसर प्राप्त होंगे। पिता की सहायता से इस वर्ष आपको विशेष सफलता मिलने की संभावना बनती है। जून के महीने का समय आपके लिए अच्छा रहेगा। कुछ अकस्मात लाभ हो सकते हैं। भौतिक सुख-साधनों में भी वृद्धि होगी। जुलाई के महीने में जीवनसाथी के साथ किसी बात पर अनबन होने की संभावना बनती है। आपका स्वभाव में निरस्ता उत्पन्न हो सकती है। अगस्त के महीने का समय सावधानी से बिताएं। मिले-जुले परिणाम प्राप्त होने की संभावना ही ज्यादा बनती है। अपने क्रोध पर काबू रखें और परिस्थितियों पर सोच-समझकर प्रतिक्रिया करें। बेकार की लड़ाई झगड़े से दूर रहे। सितंबर के महीने का समय किसी नए काम की शुरुआत के लिए अच्छा रहेगा। अक्टूबर के महीने में नकदी धन अधिक खर्च होगा। भावनाओं में ज्यादा फंसे रहेंगे। नवंबर के महीने का समय हालांकि अपने कामकाज को आगे बढ़ाने के लिए अच्छा रहेगा। विद्यार्थियों को इस समय का लाभ उठाने की सलाह दी जाती है। दिसंबर के महीने में किसी काम को जल्दी करने के लिए शॉर्टकट अपनाने की कोशिश करेंगे। कुछ विदेशी तकनीक और शैली भी सीखने की योजना बना सकते हैं।
वर्ष 2025 के जनवरी के महीने का समय मिले जुले परिणाम वाला रहेगा। फरवरी के महीने में विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। कॉमर्स और ट्रेड से जुड़े हुए लोग भी अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे। मार्च के महीने में दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करते हुए थोड़ी सावधानी बरतें। अप्रैल के महीने का समय काफी परिवर्तनशील रहेगा। मई के महीने में जीवनसाथी के साथ संबंधों में मधुरता बढ़ेगी। निजी रख-रखाव की तरफ ध्यान ज्यादा रहेगा।
उपाय: इस वर्ष के शुभ फल प्राप्त करने के लिए सूर्य भगवान को तांबे के लोटे से जल दें। पिता के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद ले। कोई गैर सरकारी काम न करें। घर की पूर्व दिशा को साफ-सुथरा रखें। साबुत हरी मूंग की दाल तांबे के पात्र में भरकर जल प्रवाह करें। पक्षियों को हरी मूंग की दाल का दाना डालें। आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें। वस्त्रों का दान न करें। जीवनसाथी के साथ संबंधों को मधुर बनाकर रखें। इत्र का इस्तेमाल करें। साफ-सुथरे कपड़े पहनें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट – www.gurukulastro.com