आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

punjabkesari.in Sunday, Nov 26, 2023 - 07:17 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Today's Birthday Prediction:आज आप के जन्मदिन की आप को बहुत-बहुत शुभकामनाएं । 26 नवंबर में जन्में व्यक्तियों का मूलांक 8 होता है जिनके स्वामी शनि देव हैं। मूलांक 8 वाले जातक देखने में गंभीर और रूखे स्वभाव के प्रतीत होते हैं। ये लोग कम बोलना पसंद करते हैं और थोड़े अंतर्मुखी स्वभाव के होते हैं। इन सब बातों के चलते दूसरे व्यक्ति मूलांक 8 वालों के बारे में गलत धारणा बना लेते हैं। जैसे लोग इन्हें क्रोधी, घमंडी और मतलबी समझने लगते हैं। हालांकि मूलांक 8 वाले जातक वास्तव में ऐसे नहीं होते। ये लोग दूसरों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। इनके दोस्त कम होते हैं परंतु जिनके साथ दोस्ती होती है काफी गहरी होती है। मूलांक 8 वाले जातकों के विचारों में समय के हिसाब से अधिक परिपक्वता देखने को मिलती है। इन लोगों को अपने जीवन के लक्ष्य प्राप्त करने में काफी संघर्ष करना पड़ता है। जिसके कारण ये लोग जिंदगी के हर अच्छे और बुरे पहलू को गहराई से समझने लगते हैं। मूलांक 8 वाले जातकों को अक्सर अपने लक्ष्यों की प्राप्ति देरी से होती है। परंतु इन सभी परिस्थितियों में ये लोग अपना धैर्य कभी नहीं खोते। मूलांक 8 वाले जातक धैर्यवान, समझदार और ईमानदार होते हैं।

PunjabKesari   Todays Birthday Prediction

आज जिन जातकों का जन्मदिन है यह वर्ष आपके लिए शुभ परिणाम वाला रहेगा। इस साल आपके रुके हुए कामों को गति मिलेगी। काम धीरे ही सही लेकिन पूरे होंगे। मेहनत करें और निराशा का साथ न करें। नवंबर के महीने में किसी नए काम की जिम्मेदारी के कारण व्यस्त रहेंगे। दिसंबर के महीने का समय सेहत के नजरिए से थोड़ा मंदा रहेगा। मानसिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

 वर्ष 2024 के जनवरी के महीने में दृढ़ संकल्प के साथ अपने अधूरे कामों को पूरा करने की कोशिश करें और बेकार के लड़ाई-झगड़े से दूर रहें। फरवरी के महीने में किसी नए काम की शुरुआत के लिए समय अच्छा रहेगा परंतु दिनचर्या व्यस्त होने के कारण निजी जीवन पर कम ध्यान दे पाएंगे। मार्च के महीने में किसी को पैसा उधार देने से बचें। अप्रैल के महीने का समय विद्यार्थियों के लिए अच्छा रहेगा। अपने कामकाज को भी आगे बढ़ाने का विचार बनाएंगे। मई के महीने में कुछ रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं। कार्यभार की अधिकता बनी रहेगी। जून और जुलाई के महीने का समय विवाह योग्य जातकों के लिए शुभ रहेगा। अगस्त के महीने में जीवनसाथी के साथ चली आ रही मतभेद की स्थिति खत्म हो सकती है। सितंबर के महीने में आलस्य के कारण काम में मन नहीं लगेगा। अक्टूबर के महीने में वाहन चलाते समय गति सीमा का ध्यान रखें।

PunjabKesari   Todays Birthday Prediction

उपाय: इस वर्ष के शुभ फल प्राप्त करने के लिए शनि देव जी के मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं और जाने-अनजाने हुई अपनी गलतियों की क्षमा याचना करें। घर में कोई जंग लगी हुई लोहे की वस्तु न रखें। जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता करें। किसी भी प्रकार की ली गई सेवा की शुक्ल का समय पर भुगतान करें। जीवनसाथी के साथ संबंधों को अच्छा बना कर रखें। वस्त्रों का दान ना करें। गाय को हरा चारा खिलाएं।

आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट – www.gurukulastro.com

PunjabKesari   Todays Birthday Prediction

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News