आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
punjabkesari.in Saturday, Nov 18, 2023 - 08:21 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Today's Birthday Prediction: आज आपके जन्मदिन की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 18 नवंबर में जन्में व्यक्तियों का मूलांक 9 होता है, जिनके स्वामी मंगल देव हैं। मूलांक 9 वाले जातक साहसी एवं निडर होते हैं। ये लोग किसी भी कार्य को करते हुए घबराते नहीं हैं। मूलांक 9 वाले जातक हर कठिन कार्य को करने के लिए तैयार रहते हैं। ये लोग स्वभाव से क्रोधी होते हैं। इन्हें हर छोटी-छोटी बात पर गुस्सा आ जाता है। परंतु इनका गुस्सा ज्यादा देर तक टिक नहीं पाता। ये लोग लड़ाई-झगड़े को जल्दी ही भुला भी देते हैं। मूलांक 9 वाले जातकों में दूसरों के प्रति दया भावना होती है। ये हमेशा दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं। मूलांक 9 वाले जातक समाज सेवा के कार्यों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। मूलांक 9 वाले जातक दोस्ती को मन से निभाते हैं। ये लोग अपने मित्र की सहायता हेतू किसी भी हद तक जा सकते हैं। इन लोगों को अपनी तारीफ अथवा चापलूसी करवाना अच्छा लगता है। जिसका लोग फायदा उठाते हैं। मूलांक 9 वाले जातक शिक्षा के क्षेत्र में भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं। इन लोगों को एक साथ एक से ज्यादा विषयों में रुचि लेते हुए देखा गया है।

आज जिन जातकों का जन्मदिन है यह वर्ष आपके लिए शुभ परिणाम वाला रहेगा। इस साल आपके रुके हुए कामों को गति मिलेगी। अधूरे काम पूरे होंगे। खेलकूद के क्षेत्र से जुड़े हुए लोग भी अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे। नवंबर के महीने में किसी की उधार दी हुई धनराशि वापस मिल सकती है। दिसंबर के महीने का समय अपने कामकाज को आगे बढ़ाने के लिए अच्छा रहेगा।
वर्ष 2024 के जनवरी के महीने में किसी नए काम की शुरुआत के लिए पैसा निवेश करेंगे परंतु कोई भी निर्णय सोच-समझ कर लें। फरवरी के महीने में भावनाओं में आकर निर्णय लेने की कोशिश करेंगे। मार्च के महीने का समय विद्यार्थियों के लिए अच्छा रहेगा। उच्च शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए लोग अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे। अप्रैल के महीने में विदेशी काम में निवेश करने की योजना बनाएंगे। कामकाज की अधिकता बनी रहेगी परंतु कोई अनैतिक काम का विचार न करें अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है। मई के महीने में अपनी वाणी पर संयम रखें। जून के महीने का समय पारिवारिक जिम्मेदारियों के इर्द-गिर्द बीतेगा। जुलाई के महीने में यात्राओं के योग बनते हैं। अगस्त के महीने में कोर्ट-कचहरी के मामले सामने आ सकते हैं। सितंबर के महीने में बेकार की लड़ाई-झगड़े से दूर रहें और अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाने की कोशिश करें। अक्टूबर के महीने में कुछ सरकारी कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे।

उपाय- इस वर्ष के शुभ फल प्राप्त करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करें। छोटे बहन भाइयों के साथ संबंधों को मधुर बनाकर रखें। बेकार के लड़ाई-झगड़े से दूर रहें। रात्रि में गुड़ का सेवन न करें। गाय का घी मंदिर में दान करें। जीवनसाथी के साथ संबंधों को मधुर बनाकर रखें। संतान पक्ष के साथ संबंधों को अच्छा रखें। कुत्ते को मीठी रोटी खिलाएं और उसकी सेवा करें। परनिंदा से परहेज करें। कानों में सोना धारण करें। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट – www.gurukulastro.com

