आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

punjabkesari.in Tuesday, Nov 14, 2023 - 08:28 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Today's Birthday Prediction: आज आपके जन्मदिन की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 14 नवंबर में जन्में व्यक्तियों का मूलांक 5 होता है जिन के स्वामी बुध देव हैं। मूलांक 5 वाले जातक बहुत ही बुद्धिमान व्यक्तित्व वाले होते हैं। ये लोग व्यवहार कुशल एवं बोलने की कला में निपुण होते हैं। इन लोगों में सामने वाले व्यक्ति को समझ कर उनके अनुसार बात करने की अद्भुत कला होती है। ये लोग अपनी बातों से सामने वाले को बहुत जल्दी प्रभावित कर लेते हैं। मूलांक 5 वाले जातक हर उम्र के व्यक्ति के साथ समय व्यतीत कर सकते हैं। ये लोग बच्चों के साथ बच्चे और बड़ों के साथ बड़ों जैसा व्यवहार करते हैं। इन लोगों में हमेशा अपने बचपन की चंचलता बनी रहती है। ये लोग अपना बचपन कभी नहीं खोने देते। मूलांक 5 वाले जातक शिक्षा में बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं। इनकी गिनती मेधावी छात्रों में की जाती है। शिक्षा के बाद अक्सर इन लोगों को नौकरी की बजाय स्वयं के कारोबार में ज्यादा कामयाब होते हुए देखा गया है। इन लोगों का वैवाहिक जीवन भी सामान्यतः सुखी रहता है। ये लोग अपने जीवनसाथी से खुलकर बात करना पसंद करते हैं।

PunjabKesari Today's Birthday Prediction

आज जिन जातकों का जन्मदिन है यह वर्ष आपके लिए शुभ परिणाम वाला रहेगा। इस साल लेखन प्रकाशन के क्षेत्र से जुड़े हुए लोग अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे। इस वर्ष आप अपनी नौकरी में परिवर्तन लाने के बारे में विचार कर सकते हैं। कोई शॉर्टकट अपनाने की कोशिश करेंगे। नवंबर के महीने का समय मिलेजुले फलों वाला रहेगा। मां-बेटी के संबंध अच्छे होंगे। हालांकि मां की सेहत का ख्याल भी रखें। दिसंबर के महीने में काम अधिक होने के कारण स्वभाव में नीरसता आ सकती है।

वर्ष 2024 के जनवरी के महीने का समय वैवाहिक जीवन के सुखों में वृद्धि करेगा। फरवरी के महीने में यात्राओं के योग बनते हैं। अकस्मात धन प्राप्ति का लाभ भी हो सकता है। मार्च के महीने में प्रॉपर्टी संबंधी मामले सामने आ सकते हैं। अप्रैल के महीने का समय मिले-जुले फलों वाला रहेगा। प्रतियोगिता में सफलता मिलने के योग बनते हैं परंतु कोई कार्य अनैतिक रूप से न करें। बेकार के लड़ाई-झगड़े से दूर रहें। मई के महीने में किसी नए काम की शुरुआत के लिए पैसा उधार लेने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। जून के महीने में भावनाओं में आकर कोई फैसला लेने से बचें। जुलाई के महीने का समय विद्यार्थियों के लिए अच्छा रहेगा। अगस्त के महीने में विदेशी काम से लाभ होगा। सितंबर और अक्टूबर के महीने का समय विवाह योग्य जातकों के लिए शुभ रहेगा।

PunjabKesari Today's Birthday Prediction

उपाय- इस वर्ष के शुभ फल प्राप्त करने के लिए दुर्गा चालीसा का पाठ करें। छोटी कन्या को भोजन करवा कर उनका आशीर्वाद लें। पक्षियों को हरी मूंग की दाल का दाना डालें। दांत को फिटकरी से साफ करें। बातचीत के दौरान अपशब्द का इस्तेमाल न करें। गाय को हरा चारा खिलाएं। गणेश भगवान की आराधना करें। घर में कोई जंग लगी हुई लोहे की वस्तु न रखें। घर में कोई खराब वाद्य यंत्र न रखें। हनुमान चालीसा का पाठ करें।

आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट – www.gurukulastro.com

PunjabKesari Today's Birthday Prediction


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News