आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
punjabkesari.in Thursday, Nov 09, 2023 - 07:42 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Today's Birthday Prediction: आज आपके जन्मदिन की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 9 नवंबर में जन्में व्यक्तियों का मूलांक 9 होता है। जिन के स्वामी मंगल देव हैं। मूलांक 9 वाले जातक बहुत ही साहसी और निडर होते हैं। ये लोग हर साहसिक कार्य को करने के लिए तैयार रहते हैं। ये लोग किसी भी जोखिम भरे काम को करने से घबराते नहीं हैं। इनका रवैया काफी रौबदार होता है। इन लोगों का स्वभाव थोड़ा क्रोधी होता है। इन्हें हर छोटी-छोटी बात पर गुस्सा आ जाता है परंतु मूलांक 9 वाले जातक बहुत देर तक किसी से नाराज नहीं रह सकते। मूलांक 9 वाले जातक हमेशा दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं। इनके मन में दूसरे के लिए दया भावना होती है। इनका मन समाज सेवा के कार्यों में भी अधिक लगता है। अपने जीवन के किसी न किसी पड़ाव पर ये लोग एक समाजसेवी के रूप में कार्य करते हैं। मूलांक 9 वाले जातकों को पुलिस, आर्मी, डॉक्टर, सर्जन, समाजसेवी इत्यादि क्षेत्रों में सफल कार्य करते हुए देखा गया है। मूलांक 9 वाले जातकों का अपने परिवार में छोटे बहन-भाइयों के साथ अधिक स्नेह होता है। ये लोग हर परिस्थिति में उनका साथ देते हैं। मूलांक 9 वाले जातकों की शिक्षा प्रायः अच्छी रहती है। इन्हें हर विषय को सीखने में रुचि होती है।

आज जिन जातकों का जन्मदिन है यह वर्ष आपके लिए अपने अधूरे कामों को पूरा करने के लिए श्रेष्ठ रहेगा। इस वर्ष खेलकूद से जुड़े हुए लोग अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे। समाज सेवा के कार्य में भागीदार बनेंगे। छोटे बहन-भाइयों के साथ रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी। नवंबर के महीने में समय भावनाओं में ज्यादा घिरा रहेगा। दिसंबर के महीने का समय हालांकि अपने कामकाज को आगे बढ़ाने के लिए अच्छा रहेगा।
वर्ष 2024 के जनवरी के महीने में किसी कार्य में आपको सफलता मिलेगी। जिसके कारण आप प्रशंसा का पात्र बनेंगे। अपनी सफलता को अहंकार का रूप न लेने दें। फरवरी के महीने में नकदी धन की स्थिति अच्छी बनी रहेगी। मार्च के महीने में उच्च शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए लोग अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे। अप्रैल के महीने का समय विशेष सावधानी से बिताएं। कोई अनैतिक कार्य करने से बचें अन्यथा मानहानि का सामना करना पड़ सकता है। मई और जून के महीने का समय विवाह योग्य जातकों के लिए शुभ रहेगा। जुलाई के महीने में धर्म-कर्म के कामों में आपका मन लगेगा। वाहन चलाते समय गति सीमा का ध्यान रखें। अगस्त के महीने में कोर्ट- कचहरी के मामले सामने आ सकते हैं। सितंबर के महीने में अपने उतावलेपन में आकर परिस्थितियों को अपने ही विरुद्ध करने का कार्य करेंगे। अक्टूबर के महीने में पिता की सलाह से आपके काम पूरे होंगे।

उपाय- इस वर्ष के शुभ फल प्राप्त करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करें। छोटे बहन-भाइयों के साथ संबंधों को मधुर बनाकर रखें। दूध में हल्दी डालकर सेवन करें। सूर्य भगवान को जल दें। माता-पिता के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें। काले और नीले रंग से परहेज करें। ससुराल पक्ष के साथ संबंधों को मधुर बनाकर रखें। घर में कोई जंग लगी हुई लोहे की वस्तु न रखें। गाय को हरा चारा खिलाएं। कुत्ते को मीठी रोटी खिलाएं।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट – www.gurukulastro.com

