आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 07:21 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Today's Birthday Prediction: आज आपके जन्मदिन की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 23 सितंबर में जन्में व्यक्तियों का मूलांक 5 होता है, जिनके स्वामी बुध देव हैं। मूलांक 5 वाले जातक बहुत बुद्धिमान होते हैं। इन लोगों में बोलने की अद्भुत कला होती है। ये लोग अपनी बातों से दूसरे लोगों के मन को मोह लेते हैं और उन्हें अपनी बात मानने के लिए राजी कर लेते हैं। मूलांक 5 वाले जातक सबसे हंस कर बात करना पसंद करते हैं। इनकी इन आदतों के कारण लोग इनके दोस्त बहुत जल्दी बन जाते हैं। मूलांक 5 वाले जातक अपना बचपन कभी नहीं भूलते। मूलांक 5 वाले जातकों की शिक्षा अच्छी रहती है। इन लोगों को अक्सर मेधावी छात्रों में गिना जाता है। अक्सर शिक्षा प्राप्ति के बाद मूलांक 5 वालों को नौकरी की अपेक्षा स्वयं के व्यवसाय की तरफ ज्यादा रुचि कर देखा जाता है। मूलांक 5 वाले जातक यदि नौकरी करें तो लेखन के क्षेत्र में, सोशल मीडिया, मार्केटिंग, सेल्समैन इत्यादि क्षेत्रों में अच्छा काम करते हुए देखा गया है। मूलांक 5 वाले जातकों का वैवाहिक जीवन मुख्यतः सुखमय व्यतीत होता है। ये लोग एक अच्छा जीवनसाथी बनते हैं।
आज जिन जातकों का जन्मदिन है यह वर्ष आपके लिए काफी सोच और विचार-विमर्श में बीतेगा। इस वर्ष शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए समय अहम रहेगा। सितंबर के महीने के शेष दिन विद्यार्थियों के लिए अच्छे रहेंगे। बच्चे अपनी शिक्षा की तरफ ध्यान केंद्रित करेंगे। अक्टूबर के महीने का समय मिला-जुला रहेगा। कोई शॉर्टकट अपना कर अपने काम को जल्दी करने की कोशिश करेंगे। नवंबर के महीने में मार्केटिंग और सेल्स से जुड़े हुए लोगों को अच्छे परिणाम मिलने की उम्मीद है। दिसंबर के महीने में कोई प्रेम संबंध जीवन में दस्तक दे सकता है।
वर्ष 2024 के जनवरी के महीने में विदेशी काम से लाभ होने के योग बनते हैं। फरवरी के महीने में अपनी बातें किसी को न बताएं अन्यथा लोग गलत मतलब निकालकर आपके ही विरुद्ध इस्तेमाल कर सकते हैं। मार्च के महीने का समय विवाह योग्य जातकों के लिए शुभ रहेगा। अप्रैल के महीने में मां-बेटी के संबंध अच्छे होंगे। यात्राओं के योग बनते हैं। मई के महीने में प्रॉपर्टी संबंधी मामले सामने आ सकते हैं। मानसिक तनाव की स्थिति उत्पन्न होने के योग बनते हैं। जून के महीने में बेकार के लड़ाई-झगड़े से दूर रहें। जुलाई के महीने में किसी नए काम में सफलता मिलने के योग बनते हैं। अगस्त के महीने का समय नकदी धन के नजरिए से औसतन सकारात्मक रहेगा।
उपाय- इस वर्ष के शुभ फल प्राप्त करने के लिए दुर्गा चालीसा का पाठ करें। सोने को न ही तो गिरवी रखें और न ही बेचें। गुरुजनों एवं बड़ों का सम्मान करें। माता-पिता के चरण स्पर्श का आशीर्वाद लें। काले और नीले रंग से परहेज करें। ससुराल पक्ष के साथ संबंधों को मधुर बनाकर रखें। कुत्ते को मीठी रोटी खिलाएं और उसकी सेवा करें। कानों में सोना धारण करें। पीपल के वृक्ष की सेवा करें। दांतों को फिटकरी से साफ करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट – www.gurukulastro.com